Advertisement

UP: युवती के बुर्के को हटाकर की बदसलूकी, मुकदमा दर्ज

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में 2 दिन पूर्व एक बाइक सवार युवक युवती से कार सवार कुछ दबंगों द्वारा बदसलूकी की गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कार सवार कुछ दबंग युवक एक बाइक पर सवार बुर्का पहने युवती और युवक का पीछा करते हुए उनकी बाइक को रुकवाते नजर आते हैं। जिसके बाद कार सवार युवकों में से एक युवक इस पूरी घटना को जहाँ अपने मोबाइल में कैद करता रहता है। तो वहीं दूसरा युवक युवती के चहरे से बुर्के को हटाकर बदसलूकी करता दिखाई पड़ता है।

Advertisement

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर नई मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले में तत्काल धारा 147 ,504 और 506 में मुकदमा दर्ज कर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए थे। जिसके चलते बुधवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने चार आरोपी जैद अंसारी, फैजल ,मोहम्मद अमजद और मोहम्मद अरशद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अधिकारियों की माने तो गिरफ्त में इन चारों अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उन्हें शक था कि उनका कोई रिश्तेदार मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहा है। जिसे वेरीफाई करने के लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था। बहराल पुलिस ने पूछताछ के बाद इन चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना नई मंडी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।

जिसमें एक युवक व युवती जो मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनका पीछा किया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मंडी में मुकदमा अपराध संख्या 257/23 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। साथ ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। उनसे जो प्रारंभिक पूछताछ की गई, उसमें उन्होंने बताया कि उनको शक था कि उनका कोई रिश्तेदार उस मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहा है। तो उन्होंने इस बात को वेरीफाई करने के लिए उनको रुकवाया था।

रिपोर्ट: अमित कुमार

ये भी पढ़ें:UP: पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे के लाखों के आभूषण और नकदी जब्त, पढ़ें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *