Advertisement

UP: हेड मास्टरएंट्री रजिस्टर पर दो दिन का एडवांस साइन बनाकर गायब रहता है विभाग

Share
Advertisement

एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों में सुधार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। ताकि परिषदीय स्कूलों में भी कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर पठन पाठन की व्यवस्था हो सके। जिससे कि परिषदीय विद्यालयों के दिन पर दिन बिगड़ते हालात में सुधार हो सके। लेकिन कुछ भ्रस्ट अध्यापकों और स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही सरकार मंसा धरातल पर फलीभूत होती नहीं दिखाई दे रही हैं।

Advertisement

दरअसल पूरा मामला शहाबगंज बीआरसी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तकिया महरौर का है जहाँ हेड मास्टर हरिओम सिंह आयेदिन विद्यालय से गायब रहते हैं। हरिओम के कारनामे हैरान करने वाले हैं। हरिओम सिंह जिस दिन विद्यालय नहीं आते हैं उस दिन की भी इंट्री रजिस्टर पर उनकी हाजिरी बनी रहती है। हरिओम सिंह जिस दिन विद्यालय आते हैं तो अगले दो दिन की हाजिरी एडवांस में बना देते हैं। वहीँ हरिओम सिंह के रवैये से आजिज आकर विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापक अशफ़ाक़ुर रहमान खान ने खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार  से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

शिकायत मिलने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार जाँच करने के लिए प्राथमिक विद्यालय तकिया महरौर जाते हैं। जाँच के दौरान हेड मास्टर हरिओम सिंह विद्यालय से गायब मिले। लेकिन हेड मास्टर साहब के हक्ताक्षर एंट्री रजिस्टर पर मौजूद मिले। हालांकि पूर्व में भी कई बार हरिओम सिंह के कारनामों की शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी से की गई थी। लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई।

सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात ये है की खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार कहने के लिए रोज विद्यालय निरीक्षण करते हैं। लेकिन बीआरसी से चन्द दूरी पर स्थित विद्यालय में हेड मास्टर साहब एडवांस में हाजिरी बना देते हैं और साहब को इसकी भनक तक नहीं लग पाती है। कुल मिलाकर पूरे मामले में एबीएसए अजय कुमार की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है।

रिपोर्ट – मिथिलेश सिंह

ये भी पढ़ें:UP Covid-19: लगातार बढ़ रहे आंकड़े, 24 घंटों में मिले 700 नए केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *