Advertisement

UP: नाथ समाज के लोगों ने ग्राम प्रधान व लेखपाल पर रुपए मांगने का लगाया आरोप

Share
Advertisement

खबर यूपी के जनपद औरैया से है। यहां बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव नूरपुर खरगपुर गांव में रहने वाले नाथ समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान व लेखपाल द्वारा धनउगाही के मामले का आरोप लगाया। साथ हीं जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

विकास खंड बिधूना की ग्राम पंचायत नूरपुर खरगपुर में नाथ समाज अपने परिवार के साथ रह रहा है जो कि भूमिहीन है। भूमि आवंटन को लेकर प्रति व्यक्ति तीस हजार की मांग की जा रही है। जिसको लेकर नाथ समाज का अमला एसडीएम के पास पहुँचा और अपनी ब्यथा कही की ग्राम प्रधान मनोज कुमार शर्मा व लेखपाल सतेंद्र तिवारी द्वारा तीस हजार रूपए की मांग कर रहे है।

नाथ समाज ने बताया कि मेरे पास रोज खाने कमाने के अलावा कोई साधन नहीं है। इसके बाबजूद इन लोगो द्वारा रूपये की मांग की जा रही है। रूपए लेकर आपत्रों को लाभ दिया जा रहा है। बुधवार को तहसील बिधूना पहुंचे। जहां एसडीएम लवगीत गौर से मुलाकात कर मामले को अवगत कराया। जांच कराने को लेकर कहीं बात नाथ समाज के लगभग दर्जनों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: सुदीप कुमार मिश्रा

ये भी पढ़ें:UP: अवैध अंतरराज्य भ्रूण लिंग परीक्षण सेंटर का हुआ भंडाफोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें