Advertisement

UP: प्रदेश में सूखे से निपटने के लिए एक दिवसीय सम्मेलन, किसानों को मिलेगी राहत

Share
Advertisement

UP: मौसम की जानकारी आज तकनीकी के माध्यम से लोगों को मिल रही है, लेकिन किसानों तक वह कैसे सुलभ माध्यम से पहुंचे, इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। ये बातें एनडीएमए के सदस्य कृष्ण एस वत्स ने सोमवार को आईजीपी में राहत विभाग की ओर से आयोजित ”आधुनिक तकनीकों के माध्यम से सूखा न्यूनीकरण” विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन में कही गईं। सम्मेलन में कई विशेषज्ञ शामिल हुए, जिन्होंने तकनीकी के माध्यम से कैसे प्रदेश सूखा नियंत्रण हो सके, इस पर अपने विचार विमर्श रखे। इससे पहले दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

Advertisement

UP: तीन सत्र में सूखे से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर दिग्गजों ने किया मंथन

सम्मेलन को तीन सत्रों में विभाजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। पहले सत्र में टेक्नोलॉजी फॉर ड्रॉट मॉनीटरिंग विषय पर एनडीएमए के सदस्य कृष्णा एस वत्स, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर डॉक्टर देब ज्योति, वैश्विक अनुसंधान कार्यक्रम के निदेशक, डॉ. एमएल जाट, सुहोरा टेक के सीईओ कृषानु आचार्य एमईटी लखनऊ के निदेशक, मनीष रानाल्कर व अन्य लोगों ने अपने विचार रखें। वहीं दूसरे सत्र में टेक्नोलॉजी फॉर ड्रॉट मिटीगेशन विषय पर आईसीआरआईएसएटी हैदराबाद के पीएस और क्लस्टर लीड डॉ. रमेश सिंह, आईसीएआर-सीएएफआरआई झांसी के डॉ. आशाराम और आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर देब ज्योति ने तकनीकी माध्यम से कैसे सूखे पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है इस पर चर्चा की।

हममें स्वच्छ फार्मिंग और स्मार्ट एग्रीकल्चर पर देना होगा विशेष ध्यान

सम्मेलन में आईसीएआर-सीएएफआरआई झांसी के डॉ. आशाराम ने बताया कि आजकल किसानों के लिए बदलते परिवेश में बहुत कठिनाई होती जा रही है, जो समय-समय पर उन्हें चुनौती देती है। ऐसे में हम वैज्ञानिक दृष्टि से तकनीक का उपयोग करके उनकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए हमें स्वच्छ फार्मिंग और स्मार्ट एग्रीकल्चर पर ध्यान देना पड़ेगा। इससे किसानों को तो लाभ होगा ही, साथ ही साथ सूखे से भी समय के अनुसार राहत मिलने की उम्मीद मिलेगी।

स्पाइनलेस कैक्टस – 5 एफ के माध्यम से किसानों को किया जा रहा जागरूक

बीएआईएफ के डायरेक्टर रवि राज जाधव ने योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम प्रोग्राम के तहत लोगों को मिलने वाली राहत के बारे में बताया कि कैसे सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए स्पाइनलेस कैक्टस – 5 एफ के माध्यम से, अवेयरनस प्रोग्राम, किसानों को ट्रेनिंग द्वारा जागरूक कर रहे हैं। हम यह भी प्रयास कर रहे हैं कि कैसे किसान पशुपालन में आगे बढ़ें। उन्होंने यह भी बताया कि इन प्रोग्राम में महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है, जिससे योगी सरकार की इस पहल को हम जमीन स्तर पर ला सकें।

यह भी पढ़ें:-Delhi: दिल्ली की 50 लाख महिलाओं को मिलेगा ‘महिला सम्मान योजना’ का लाभ – सीएम केजरीवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *