Advertisement

UP Nikay Chunav Vote Counting: यूपी में आम आदमी पार्टी की पहली जीत, अमेठी से हुई जीत की शुरुआत

Share
Advertisement

UP Nikay Chunav Vote Counting: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दो चरण में हुए हैं। पहला चरण (4 मई) को दूसरा चरण (11 मई) को, इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं। आज (शनिवार), 13 मई को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

Advertisement

इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, आम आदमी पार्टी ने यूपी में अपना खाता खोल लिया है, आप ने यूपी में अपने नाम पर पहली जीत दर्ज की है। आपको बता दें अमेठी से वार्ड नंबर-3 मिथलेश सरोज 311 वोट से विजयी हो गई है। वहीं दूसरी ओर कौशांबी के 3 वार्डों में AAP की जीत हो गई है। कौशांबी में वार्ड 07 से प्रकाश गुप्ता, वार्ड 01 से जितेंद्र कुमार, वार्ड से 06 रोशन लाल ने जीत दर्ज की है।

संजय सिंह ने दी बधाई

ये भी पढ़ें: Jalandhar Lok Sabha Bypoll Result: AAP के सुशील रिंकू कांग्रेस से आगे, तीसरे नंबर पर अकाली दल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *