Advertisement

UP Nikay Chunav: दूसरे चरण के मतदान से सपा सांसद ने किया दावा, कही ये बड़ी बात

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में कल यानी गुरूवार को निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण के वोट डाले जाएंगे। चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टीयों के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा। अब मुरादाबाद सीट से सपा सांसद डॉ एसटी हसन चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कहा इस बार जनता की तैयारी है जनता सरकार को हटाना चाहती है। सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि अगर निष्पक्ष और निर्भय चुनाव हुआ तो समाजवादी पार्टी की बहुत बड़ी जीत होगी।

Advertisement

समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि पुलिस को कोई भी अधिकार नहीं है कि वह लोगों की आईडी चेक करें या बाकी लोगों की और चीजें चेक करके मतदान केंद्र से वापस भेज दें।

यह काम अंदर बैठे हुए लोगों का है जो आईडी चेक करते हैं और सब चीजें चेक करके मतदान कराते हैं, पुलिस को यह हरगिज़ राइट नहीं है के मतदान केंद्र से लोगों को वापस भेज दें चुनाव आयोग यह चाहता है कि मैक्सिमम मतदान हो,पुलिस का काम लॉयन ऑर्डर मेंटेन करने का है, अगर लॉयन आर्डर में कोई भी समस्या है, अगर फर्जी मतदान हो रहा है,तो पुलिस को उसे रोकना चाहिए।

(मुरादाबाद से मौ0 सलमान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *