Advertisement

UP News: कानपुर में गर्मी से राहत के लिए ट्रैफिक पुलिस को मिला AC हेलमेट

Share
Advertisement

UP News: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। तापमान भी पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ा है। इस गर्मी की वजह से चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी अक्सर चक्कर खाकर गिर जाते हैं। ऐसे में यातायात विभाग ने इन पुलिसकर्मियों के लिए एक खास हेलमेट बनाया है। गर्मियों में चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को इस हेलमेट से ठंडक मिलेगी।

Advertisement

दरअसल, कानपुर पुलिस ने अपने ट्रैफिक जवानों के लिए ऐसे ही लगे हुए कैप बनाए हैं। बैटरी से चलने वाली कैप सड़कों पर खड़े और काम कर रहे यातायात पुलिस के जवानों को गर्मी और धूप से बचाएगी। कानपुर पुलिस ने हैदराबाद को एक कंपनी से बतौर ट्रायल ये एक दर्जन कैप खरीदी हैं जिनका ट्रायल कानपुर के सबसे व्यस्त चौराहों पर कुछ पुलिस के ट्रैफिक जवानों को देकर किया जा रहा है. पुलिस जवान इसे पहन कर अच्छा महसूस कर रहे हैं. कैप से निकलने वाली ठंडी हवा पुलिस जवानो को बड़ी राहत दे रही है.

UP News: हेलमेट 8 घंटे तक कूलिंग करता है

डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि हैदराबाद की एक कंपनी ने इस AC हेलमेट बनाया है। यह AC हेलमेट कई विशिष्ट तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित है। इस हेलमेट को सर पर लगाने से दोनों गर्मी एहसास और काफी ठंडक मिलती है। उनका कहना था कि इस खास हेलमेट में एक चार्जिंग स्थान भी लगा हुआ है, जिससे इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस हेलमेट को एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे की कूलिंग अवधि मिलती है।

यह भी पढ़ें: Weather: जम्मू-हिमाचल व उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश-बर्फबारी-ओले गिरने की आशंका

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें