Advertisement

UP: हाथरस मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आयोजन कमेटी के 6 सदस्य गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर 1 लाख का इनाम

UP: हाथरस मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आयोजन कमेटी के 6 सदस्य गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर 1 लाख का इनाम

Share
Advertisement

UP: हाथरस हादसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गरुवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 2 महिलाएं और 4 पुरूष शामिल हैं. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वे सभी आयोजन समिति के सदस्य हैं.

Advertisement

पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

हाथरस हादसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गरुवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उपेंद्र, मंजू और मुकेश समेत 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख का इनाम रखा है. बता दें कि हादसे में 121 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें 112 महिलाएं शामिल है. हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों की पहचान की जा चुकी है.

मुख्य आरोपी पर 1 लाख का इनाम

शलभ अलीगढ़ IG माथुर ने हाथरस घटना के सम्बन्ध में बताया, “भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के अंतर्गत मामला दर्ज़ किया गया है. अब तक 6 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. अगर जरूरत पड़ेगी तो पूछताछ की जाएगी। FIR के अंदर उनका(नारायण साकार उर्फ भोले बाबा) नाम नहीं है। ज़िम्मेदारी आयोजक की होती है। आयोजक का नाम FIR में है। आयोजक पर 1 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया है। उनके साथ जो सेवादार थे, जिन्होंने भीड़ को रोकने की कोशिश की। जो वहां से भाग गए। जिन्होंने पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.”

सत्संग के दौरान हुआ था हादसा

बीते दिन मंगलवार को यूपी के हाथरस जिले में नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तो की भीड़ जुटी। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की परमिशन से ज्यादा भक्त सत्संग कार्यक्रम में पहुंचे। भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए एटा भेजा गया। घटना सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव फुलराई के पास की है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, चुनाव परिणाम के बाद निभाया अपना वचन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *