Advertisement

UP: गोंडा में प्रशासन ने नहीं सुनी छात्रों की मांग तो भैंस को सौंपा ज्ञापन

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर छात्र पंचायत का आज (27 सिंतबर) 26 वां दिन है। इसको लेकर जिले के इटियाथोक ब्लॉक में भैंस को ज्ञापन सौंपा गया है। छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने पूरा ज्ञापन पढ़कर भैंस को सुनाया और बताया कि ‘विगत कई दिनों से हम लोग तथा विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है लेकिन ज्ञापन का कोई भी असर अभी तक प्रशासन पर नहीं हो रहा है।’

Advertisement

तो इसलिए भैंस को सौंपा ज्ञापन

शिवम पांडेय ने बताया कि ‘हमारे यहां कहावत है कि भैंस के आगे बीन बजाने से कुछ नहीं होता। इस प्रकार से हमें भी लगता है कि प्रशासन को ज्ञापन देने से भी कुछ नहीं हो रहा है इसीलिए हमने सोचा कि प्रशासन को ज्ञापन देने की आवश्यकता नही हैं। हम सभी लोग भैंस को ज्ञापन दे दें तो सकता है कि भैंस ज्ञापन की गंभीरता को देखते हुए इस पर कुछ कार्रवाई कर दे क्योंकि दोनों एक ही समान है तो हम छात्रों को समझ में नहीं आया कि भैंस जल्दी सुनेगी की प्रशासन तो प्रशासन को हम कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। इस बार हमने सोचा की भैंस को भी ज्ञापन दे दिया जाए। भैंस बनवाए या प्रशासन हमें तो विश्वविद्यालय निर्माण से मतलब है।’

‘छात्रों के दर्द को समझती हैं भैंस’

वहीं, मीडिया संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि ‘हमारा कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा जब तक गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना हो नहीं जाती। भैंस को ज्ञापन देने का यह भी संदर्भ है कि भैंस के द्वारा रात को अपनी फौज भेज कर किसी छात्र को थाने में रात भर नहीं बैठाया जाएगा क्योंकि भैंस आम छात्रों का दर्द समझती हैं।’

(गोंडा से रशीद खान की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: विश्वविद्यालय की मांग को ले कर गोंडा जिले में धधक रही क्रान्ति की ज्वाला, निकाली गयी पदयात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *