Advertisement

UP: आईजी कानपुर प्रशांत कुमार ने होली और शब-ए-बरात को लेकर पुलिस की तैयारियों का लिया जायजा

Share
Advertisement

कन्नौज में देर शाम आईजी कानपुर प्रशांत कुमार ने औचक निरीक्षण किया। आईजी ने होली और शबेबरात को लेकर पुलिस की तैयारियों का जायज़ा लिया और नगर भृमण कर आमजन से संवाद किया। उन्होने कहा कि त्योहार शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिये जिले के आपराधिक तत्वों पर बड़ी संख्या में कार्यवाही की गई है।

Advertisement

वीओ – आईजी प्रशांत कुमार देर शाम कन्नौज पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होने सर्किट हाउस पहुंच एसपी, एएसपी और सभी सीओ के साथ करीब एक घण्टे बन्द कमरे में बैठक कर मन्त्रणा की। बैठक के बाद वह सीधे सदर कोतवाली पहुंचे और त्योहारों के लिये मुस्तैद किये गये स्पेशल फोर्स से मिल जिम्मेदारियों के बारे में पूछा।

आईजी ने कोतवाली में बनी रिसेप्शन डेस्क भी देखी और एसपी की इस नई पहल की सराहना की। इसके बाद वह पूरे दलबल के साथ नगर भृमण पर निकल गये। भृमण के बाद कोतवाली पहुंचे आईजी प्रशांत कुमार ने जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों से मुलाकात कर पुलिस व्यवस्था का हाल जाना।

पत्रकारों से बात करते हुये उन्होने कहा कि त्योहारों को लेकर समीक्षा की गयी और जरूरी दिशा निर्देश दिए गये हैं। उन्होने कहा कि बीट सिपाहियों के जरिये गांवों मोहल्लों के छोटे से छोटे विवाद का पता लगा होली से पहले उसका निपटारा किया जा रहा है।

रिपोर्ट: रईस खान

ये भी पढ़ें:UP: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राजनीतिक पार्टियों पर जमकर की कटाक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *