Advertisement

UP: कुत्ते की तेरहवीं पर हवन और ब्रह्म भोज का आयोजन बना चर्चा का विषय

Share
Advertisement

इंसान की मौत के बाद उनके परिजन इंसान की आत्मा की शांति के लिये तेरहवीं और ब्रह्म भोज का आयोजन करते है। लेकिन बागपत के बिजरोल गांव में एक कुत्ते टॉमी की मौत पर गांव वालों ने मिल कर उसकी आत्मा की शान्ति के लिए यज्ञ और ब्रह्म भोज का आयोजन किया।

Advertisement

ये है पूरा मामला

यूं तो यदा कदा इंसानों के अलावा भी जानवरों की मौत के बाद कुछ पशु प्रेमी अपने द्वारा पाले गए जानवर से लगाव के चलते उसकी आत्मा की शांति हेतु अंतिम रस्में करते है। लेकिन बागपत में एक गली के कुत्ते की मौत पर पूरे गांव के लोगों ने मिल कर ‘टॉमी उर्फ मुन्ना’ की आत्मा की शांति के लिये शांति यज्ञ किया गया।
दरअसल, टॉमी उर्फ मुन्ना पूरी गली का ही लाडला था और पूरे मोहल्ले की हिफाज़त करता था। करीब बारह वर्ष की आयु में टॉमी उर्फ मुन्ना का देहांत छह अगस्त को हो गया था। टॉमी की मौत के बाद गांव वालों ने टॉमी उर्फ मुन्ना की आत्मा की शांति के लिए सभी अंतिमक्रिया की इस क्रम में आज टॉमी उर्फ मुन्ना की तेरहवीं आयोजित की गई।
गांव वालो का कहना है कि टॉमी की अच्छाइयों के वजह से पूरा गांव उसे आज याद कर रहे है। एक दिन का ही था टॉमी जब वो अनाथ हो गया था। टॉमी को मोहल्ले वालों ने पाला और टॉमी ने भी अपनी जिंदगी बचाने वालो के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

रिपोटर-विवेक कौशिक

ये भी पढ़ें: विषैले सर्प के दंश से नवजात शिशु की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *