Advertisement

UP: मामा ने किया बच्ची का अपहरण, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

Share
Advertisement

खबर यूपी के जनपद औरैया से है। यहां स्कूल मे अपने भाई के साथ पढ़ने गई पांच साल की मासूम का मामा ने अपहरण कर लिया। स्कूल में भाई ने बताया मामा बच्ची को लेकर गया। परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना अपहृत द्वारा पैसे को लेकर की गई। डिमांड पुलिस द्वारा आरोपी को घेरा बंदी करके बच्ची को मुक्त कराया गया। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के गोली लग गई।

Advertisement

आरोपी को घायल अवस्था में 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिश्ते में कलयुगी मामा ने पांच साल की मासूम का स्कूल से किया अपहरण फिर की फिरौती की मांग पुलिस अधीक्षक को मिली जानकारी पर एसपी द्वारा पुलिस की टीमें गठित की गई। जिसके बाद बच्ची को मुक्त कराया गया।

साथ हीं आरोपी द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। जवाबी करवाई में आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया। बच्ची के चाचा संजय द्वारा बच्ची को स्कूल लेने जब गए हुए तो सारी घटना की जानकारी हुई। पुलिस अधीक्षक औरैया को जानकारी दी गई। घटना उस वक्त की जब प्रियंका द्वारा अपने बच्चो को स्कूल भेजा गया।

वहीं प्रियंका का मामा का लड़का दीपक स्कूल जाते समय प्रियंका की पांच साल की बेटी अपने साथ ले गया। दोपहर में बच्ची को लेने उसका चाचा संजय जब स्कूल पहुंचा, तो बच्ची स्कूल में नहीं मिली चाचा द्वारा बच्ची के साथ स्कूल गए। भाई ने जब पूछा की बच्ची कहां है। इसको लेकर बच्चे ने बताया मामा सुबह ही उसे लेकर चले गए। इस की जानकारी होते ही परिजनों ने अनहोनी को आशंका जताई।

वहीं पूरी घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई। पुलिस द्वारा जांच सुरु की गई ।वही अपहृत द्वारा परिजनों से दो लाख रुपए को डिमांड की गई अपहरणकर्ता ने मंगला काली के पास पैसे लेकर आने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्ची को सुरक्षित पाने के लिए तत्काल सर्विलांस एवं एसओजी और पुलिस की टीमें गठित की गई। मामले में बच्ची की मां प्रियंका ने बताया दीपक उसके रिश्ते में मामा का लड़का है। उसके द्वारा बेटी का अपहरण किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्ची को शकुशल मेरी बच्ची दिलाई गई।

रिपोर्ट: सुदीप कुमार मिश्रा

ये भी पढ़ें:UP: सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज, भारी पुलिस बल भी रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें