Advertisement

UP: चील के निशाने पर माली, हेलमेट लगाकर बचा रहा जान

Share
Advertisement

आपने अक्सर लोगों की आपसी दुश्मनी के चर्चे तो आए दिन सुने होंगे। मगर एक अनोखी दुश्मनी का मामला यूपी के जनपद हापुड़ में सामने आया है। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग जिस पर अपने हर नजरिए से चर्चा कर रहे हैं। एसएसवी कालेज में माली के पद पर तैनात माली राजवीर एक चील की रंजिश के चलते काम करते समय पिछले कई महीनों से हेलमेट लगाकर काम कर रहा है। शुरूआत में तो उसने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया।

Advertisement

मगर लगातार हो रहे चील के हमले ने राजवीर को पिछले कई माह से हेलमेट लगाकर काम करने पर मजबूर कर रखा है। लोग हेलमेट का प्रयोग सड़क दुर्घटना से व वाहन चालान से बचने के लिए लगाते हैं, वही नगर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कालेज में माली राजबीर पिछले कई महीनों से चील के हमले से बचने के लिए हेलमेट का प्रयोग कर रहा है। जो स्थानीय लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं माली राजबीर इन दिनों  दहशत मे रहकर जीवन यापन कर रहा है।

माली राजबीर ड्यूटी को हेलमेट पहनकर अंजाम दे रहा है, उक्त सरस्वती इंटर कॉलेज मे करीब 90 टीचर है और कर्मचारी सहित हजारों छात्र हैं, मगर यह चील सिर्फ माली राजबीर को नौकरी नहीं करने दे रही है, आते-जाते और कॉलेज के पार्क मे कार्य करते समय यह चील हमला करती है, राजवीर पिछले कई महीनों से इस हमले का समाना कर रहे है।

राजवीर पर इस चील ने कई बार हमला कर घायल कर दिया है,सुबह से लेकर शाम तक राजवीर हेलमेट पहने रहते है क्योंकि चील कब हमला कर दें ये उनको भी नहीं पता, राजवीर ने एक बार उस चील की जान अपनी जान पर खेलकर बचाई थी मगर वह नहीं जानता कि यह चील उसके क्यों और किन कारणों से जंजाल बन बनी हुई है।

रिपोर्ट – दीपक कश्यप

ये भी पढ़ें:UP: जमीनी विवाद में हुई एक की मौत, तीन घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *