Advertisement

UP: शहर के रिहायशी इलाकों में चलती हैं मौत की भट्टियां, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

नियम और कानून को ताक पर रखकर शहर के रिहायशी एवं मिश्रित इलाकों में ढलाई की भट्टियां चलती हुई देखी जा सकती हैं। जिनमें एलमुनियम, पीतल, तांबा आदि धातु को गला कर मूर्तियां एवं हार्डवेयर का समान तैयार किया जाता है। ईन भट्टियों में गरीब मजदूर अपनी जान हथेली पर रखकर काम करते हुए नजर आते हैं। ऐसे इलाकों को चिन्हित कर प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Advertisement

दरअसल, मामला थाना सासनी गेट क्षेत्र के अंतर्गत मिश्र की सराय का है। जहां भट्टी पर एलमुनियम गलाई करते समय अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट की वजह से युवती सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, चारों लोगों को स्थानीय लोगों के द्वारा निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि सुबह करीब 9:00 बजे  इलाके में अचानक विस्फोट की तेज आवाज सुनाई दी।

तो सभी लोग उस और दौड़ पड़े एवं भट्टी पर काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकाल कर तुरंत अस्पताल के लिए भेजा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट की वजह से बराबर मकानों की दीवारों भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिस मकान में एलमुनियम गलाई का काम किया जा रहा था उस मकान की छत और दीवान है बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।

इलाके के लोगों का कहना था कि 2 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा है। शहर के बहुत से इलाकों में गलाई की भट्टिया चल रही है। जिनमें विभिन्न तरह की धातुओं को गला कर मूर्तियां एवं हार्डवेयर का सामान तैयार किया जाता है। जिनमें मजदूर जान हथेली पर रखकर कार्य करते हैं, यदि ईन भट्टियों को खुली जगह पर संचालित किया जाए तो एक बड़े हादसे से बचाया जा सकता है। इस और शासन और प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

वहीं एसएसपी कुलदीप सिंह रावत ने बताया किथाना सासनी गेट एलमुनियम की भटियो मैं अचानक फटने से चार लोग घायल हो गए। जिनमें से 2 को जिला अस्पताल भेजा गया। तो वहीं पर 2 को प्राइवेट ट्रीटमेंट लेने के बाद घर को वापस भेज दिया गया है। 2 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। बाकी वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।

रिपोर्ट: संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP: संभल में दबंगों ने चाचा भतीजे को मारी गोली, 01 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें