Advertisement

UP Election 2022: सातवें चरण में 3 बजे तक 46.40 फीसदी मतदान, वाराणसी में बीजेपी सपा कार्यकर्ता भिड़े

Share
Advertisement

यूपी में सोमवार को आखिरी सातवें चरण Seventh Phase का मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में 46.40 फीसदी मतदान हुआ. बता दे कि सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है. चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी. बाकी 51 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

Advertisement

जनता ने किया लोकतंत्र मजबूत

आपको बता दे कि सोनभद्र के दुर्गम इलाकों में जनता लोकतंत्र को मजबूत करती दिखी. लोकतंत्र की मजबूती के लिए उन्होंने तमाम मुश्किलें झेली, लेकिन वोट देने का जज्बा नहीं छोड़ा. कोई किराए के वाहन से 50-55 किमी की दूरी तयकर वोट देने पहुंचा, तो कुछ ने पैदल ही नदी की धारा पारकर अपना वोट दिया. बूथ से दूरी होने के कारण लोग पांच-छह किमी तक पैदल भी चले, लेकिन वोट देना नहीं भूले.

मतदान का पल-पल UPDATE

आजमगढ़- 45.28 प्रतिशत

भदोही-  47.49 प्रतिशत

चंदौली- 50.79 प्रतिशत

गाजीपुर- 46.28 प्रतिशत

जौनपुर- 47.14 प्रतिशत

मऊ- 46.88 प्रतिशत

मिर्जापुर- 44.64 प्रतिशत

सोनभद्र- 49.48 प्रतिशत

वाराणसी- 43.76 प्रतिशत

दूसरी ओर, वाराणसी के सारनाथ शहर में पार्टी का झंडा लगाने को लेकर बीजेपी और सपा कार्यकर्ता भिड़ गए. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुरानापुल ने लाठी फटकार कर मामला शांत कराया. हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी का झंडा बूथ से 200 मीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *