Advertisement

UP: 3 दिन से लापता शिक्षक का पेड़ पर लटकते मिला शव, ये है पूरा मामला

Share
Advertisement

खबर यूपी के औरैया जनपद से है। यहां 3 दिन पहले स्कूल के लिए कार से निकले शिक्षक का पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकता हुआ शव मिला है।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

Advertisement

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेला थाना क्षेत्र के गांव धर्मअंगदपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र राम जीवन परिषदीय विद्यालय गांव मिरुअन मढ़ा थाना तिर्वा जिला कन्नौज में सहायक अध्यापक के पद पर थे। वहीं गांव से अधिक दूरी के चलतेअपनी ससुराल तिर्वा थाना क्षेत्र के मोहल्ला बौद्ध नगर में किराए पर कमरा लेकर रहते थे।

वहीं से स्कूल के लिए आया जाया करते थे। जब 1 मार्च को विद्यालय नहीं पहुंचे इसके बाद प्रमोद के भाई को लापता होने की जानकारी मिली।जिस पर उन्होंने अपने गांव समेत नजदीकी रिश्तेदारों में कोई सुराग ना मिलने पर तिर्वा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

आज बेला थाना क्षेत्र के भदौरा मोड़ के पास पेड़ पर लटके शव को देखकर पुलिस को सूचना दी दी गई थी जिसके बाद एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना की जानकारी मीडिया को दी।

रिपोर्ट- सुदीप कुमार

ये भी पढ़ें:UP:  नोएडा में असफलता और तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, माता-पिता के नाम लिखी चिट्ठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *