Advertisement

UP: ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल, कृषि मंत्री ने कही ये बड़ी बात

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुई जनहानि और फसलें बर्बाद को लेकर हिंदी खबर से खास बातचीत कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सीएम योगी किसानों के मामले पर संवेदनशील है। बेमौसम बारिश को लेकर सर्वे करने के निर्देश दिए गये, आकाशीय बिजली से 17, डूबने से 16, एक सर्पदंश से मौत हुई। आपदा में जो प्रावधान है उसमें किसानों की मदद की जाएगी।

Advertisement

प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत भी समीक्षा की गई है, प्रभावित जिलों का सर्वे कराकर भरपाई के निर्देश दिए गए हैं। 6009 किसानों की फसल का नुकसान ओला से होने की सूचना है।

ओलावृष्टि से नुकसान की बीमा कंपनियां क्षतिपूर्ति करेंगी। 500 करोड़ की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में दी जा रही हैं,पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद दी जा रही है,कृषि यंत्रों को अनुदान दिया जा रहा है। जिला स्तरीय कृषि अफसरों को निर्देशित किया गया है। 25 मार्च से पहले किसान कृषि यंत्र खरीद ले। 31 मार्च तक अनुदान का पैसा उनके खाते में जाएगा। बारिश से फसलों को नुकसान का आकलन हो रहा है। बाजरा, मक्का, ज्वार की फसलें बोकर लाभ लिया जा सकता है, कृषि विभाग की तरफ से मिनी किट दी जाएगी।

साथ ही कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश जी का काम सिर्फ आरोप लगाना है जब उनकी सरकार थी उसके पूर्व में मुलायम सिंह यादव की सरकार थी किसान परेशान था किसानों की हालत खराब थी। किसान आत्महत्या कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ की सरकार में आलू खुदाई चल रही है और किसानों के आलू का मूल्य तय करके खरीद शुरू कर दी है। आलू खरीदी कर नेपाल भेजा जा रहा है, फिरोजाबाद, कन्नौज में किसान आत्महत्या कर रहा था दूसरे को आईना दिखाने से पहले खुद अपना चेहरा आईने में देखें।

(लखनऊ से लालचंद की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: पुलिसकर्मी हेलमेट पहनकर चलाएंगे वाहन, एसपी ने जारी किए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *