Advertisement

UP: सीतापुर जनपद में आयोजित दीक्षांत परेड कार्यक्रम का आज हुआ आयोजन

Share
Advertisement

UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर जनपद में आयोजित दीक्षांत परेड कार्यक्रम का आज आयोजन हुआ. इस दौरान ADG अमरेंद्र कुमार सेंगर ने सभी प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों को विशेष शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कार वितरण किया.

Advertisement

गौरतलब है पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में एक बार फिर महिला सशक्तिकरण का जलवा देखने को मिला है. सब इंस्पेक्टर गोपनीय की ट्रेनिंग ले रहे 110 अभ्यर्थियों में टॉप 10 अभ्यर्थियों की सूची में आठ स्थानों पर महिला अभ्यर्थियों ने कब्जा किया. वहीं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर भी महिला पुलिस कर्मियों ने अपना दमखम दिखाते हुए अपना कब्जा बनाए रखा.
सभी टॉप 10 परीक्षार्थियों को ADG अमरेंद्र कुमार सेंगर के द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई.

UP: ADG अमरेंद्र कुमार सेंगर ने क्या कहा?

इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जानकारी देते हुए अमरेंद्र कुमार ने बताया चुनाव आयोग के द्वारा मिले आदेश के अनुसार पर सत्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पुलिस तैयारी में छुट्टी है और संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में पूर्ण सजगता के साथ मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं. इस दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा एवं बड़ी संख्या में पुलिस के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: पुरकाजी से विधायक अनिल कुमार योगी कैबिनेट मे लेंगे मंत्री पद की शपथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *