Advertisement

UP: टेटीगांव रोड़ पर जाम लगाने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

Share
Advertisement

अलीगढ के कोतवाली क्षेत्र के गांव भगतगढ़ी की पुलिया टेंटीगाव रोड़ पर सोमवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई थी। मंगलवार की सुबह भगतगढ़ी के अलावा गांव अरनी,पलाचांद,हदय की नगरिया,खेड़ा सत्तू के ग्रामीणों ने रोड़ पर जाम लगा दिया था। ग्रामीणों का कहना था। कि आए दिन सड़क हादसा पुलिया छोटी होने के कारण घटना होती रहती हैं। एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से ग्रामीणों ने अनेकवार अवगत कराया। लेकिन किसी ने सुनवाई नही की।

Advertisement

मंगवार की सुबह घटना देख आसपास के ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर आ गया। और क्षतिग्रस्त पुलिया को हथोड़ा व सब्बल से तोड़ना शुरू कर दिया। हादसे के बाद ही पुलिया पर भीड़ लग गई थी। पुलिया का निर्माण न होने पर नाराजगी जताने लगे। पुलिया के दोनों ओर बाउंड्री नही है। पुलिया की चौड़ाई भी कम है। पुलिया जर्जर है। इसके निर्माण की मांग कई बार की गई। लेकिन सुनवाई नही की गई। क्षेत्रीय विधायक एवं राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान व सांसद सतीश गौतम से भी शिकायत की गई थी।

लेकिन कुछ नहीं हुआ। एक वर्ष में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की इस पुलिया पर जान जा चुकी है। गुस्साऐं लोगों ने जाम लगा दिया था। बुधवार को पूरे दिन रास्ता बंद हो जाने से राहगीर परेशान रहे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त पुलिया पर वैरियर लगा कर बंद कर दिया है। जाम लगाने वाले व पुलिया को तोड़ने वाले आठ नामजद व पचास अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ एकराय होकर सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान, रोड़ जाम करने की धाराओं में सुभाष, छोटू, किशनी, दिनेश, जीतू, संतोष,जैकी गांव भगतगढ़ी और अवनीष निवासी गांव अरनी के खिलाफ दारोगा संदीप वर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है।

रिपोर्ट: संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP: अलीगढ़ के मंदिर में मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित, हिंदुओं के लिए ड्रेस कोड लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *