Advertisement

UP: हाईवे पर कई किमी तक दौड़ता रहा ‘बर्निंग ट्रक’, ड्राईवर था अनजान

Share
Advertisement

वाराणसी से पशु आहार ले कर झारखंड़ जा रही यूपी 64 टी 0151 में आग लगने के कारण ट्रक धू-धू करके जलती रही और कई किमी तक दौड़ती रही। ग्रामीणों के शोर मचाने पर चालक की नजर पड़ी तो वह दुद्धी के बीडर गांव के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गया। बीच सड़क पर जलते ट्रक को देख लोग सहम गए। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत से आग बुझाई, मगर तब तक ट्रक और उसमें लदा सामान जलकर नष्ट हो गया था। घटना ने दुद्धी-हाथीनाला मार्ग पर आवागमन भी काफी देर तक प्रभावित रहा। 

Advertisement

बता दें कि यूपी 64 टी 0151 शनिवार को पशु आहार लेकर गढ़वा झारखंड़ को जा रहा था। सुबह करीब साढ़े दस बजे रजखड़ घाटी पर जब ट्रक पहुंची तो लोगों ने देखा कि ट्रक से धुंआ निकल रहा है। ऐसा होता देख लोगों ने ड्राईवर को आवाज लगा कर बताने की बहुत कोशिश की। बावजूद इसके चालक करीब पांच किलोमीटर दूर तक ट्रक लेकर कस्बे से सटे बीडर गांव तक पहुंच गया। तेज आग की लपटें देखकर चालक ट्रक को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। आस पास के ग्रामीणों व राहगीरों ने आग लगने की सूचना कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ दुद्धी, प्रभारी निरीक्षक सुभाष रॉय, कस्बा चौकी इंचार्ज संजय सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि देवेश मोहन एवं फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना से रीवा-रांची नेशनल हाइवे 39 पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। दुद्धी-हाथीनाला के बीच आवागमन बाधित रहा।

ये भी पढ़े: सपा प्रवक्ता ने अनोखे अंदाज में दी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *