Advertisement

UP: भाजपा के मेयर प्रत्याशी पर पोखर की जमीन कब्जाने का लगा आरोप

Share
Advertisement

अलीगढ़ भाजपा ने देर शाम अलीगढ़ नगर निगम महापौर के लिए प्रशांत सिंघल को प्रत्याशी बनाया है। प्रशांत सिंघल अलीगढ़ के बड़े एक्सपोर्टर और उद्योगपति हैं। भाजपा नगर निकाय संयोजक सुनील पांडे ने इसकी पुष्टि की है। प्रशांत सिंघल उद्योगपति और एक्सपोर्टर है, हार्डवेयर का बड़ा कारोबार है।

Advertisement

इसके साथ ही प्रशांत ग्रुप ने मथुरा रोड पर कोल्ड स्टोरेज खोला है। वही 2018 में यूपी इंवेस्टर सम्मिट के तहत शिवाश्रित नाम से आलू प्लांट स्थापित किया। जिसमें आलू का पाउडर बनता है। वह विदेशों में निर्यात होता है। इस तरह का यह पहला प्लांट है। हालांकि इनका परिवार समाज सेवा में भी पीछे नहीं रहता है।

प्रशांत सिंहल पिछले कई वर्षों से भाजपा से विधायक और मेयर का टिकट मांग रहे थे। जिनको अब भाजपा संगठन ने अलीगढ़ से भाजपा का मेयर प्रत्याशी बनाया है। प्रशांत सिंहल उद्योग पति रमेश सिंघल के बड़े पुत्र हैं और पिछले 15 सालों से भाजपा से जुड़े हैं।

भाजपा के प्रत्याशी पर नगर निगम की पोखर की जमीन कब्जाने का भी आरोप लगा है। शहर के गूलर रोड स्थित नगर निगम के मालिकाना हक वाली पोखर पर अवैध कब्जे कर बैनामा के जरिए प्लाट बेचने का आरोप है। जिसमें एक्सपोर्टर प्रशांत ग्रुप के स्वामी रमेश सिंघल और उनके दोनों बेटे प्रशांत व निशांत पर मुकदमे दर्ज किए गये थे। यह मामले 2018 में सामने आए था। नगर निगम द्वारा टॉप टेन भू – माफियाओं की लिस्ट की सूची में भी नाम शामिल करने की बात भी सामने आई थी।

हालांकि इस मामले में प्रशांत सिंघल कहते आए हैं कि मुकदमा दबाव में लिखा गया था और अदालत से मामले में स्टे है। बिना सत्यता की जांच किए अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराये। जो कि एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया। वे कहते आये हैं कि नगर निगम प्रशासन ने मुकदमा छवि खराब करने के लिए लगाया।

इस मामले में पर्यावरणविद अंशु गौड़ ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है कि प्रशासन द्वारा घोषित भू-माफिया को मेयर का टिकट दिया गया है। जिन पर खुद नगर निगम की पोखर की जमीन जमीन कब्जाने का आरोप है। अंशु गौड़ ने लिखा है कि इस मामले में एफआइआर भी दर्ज की गई थी।

रिपोर्ट: संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP: सपा के मेयर प्रत्याशी ने लगाए आरोप, कहा – सत्ता के दबाव में काम कर रहे अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें