Advertisement

UP: बजरंग दल ने नगर निकाय चुनाव में पार्टियों पर लगाया आरोप

Share
Advertisement

यूपी के अलीगढ़ में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद हिंदूवादी संगठन सामाजिक समस्याओं को लेकर आवाज उठा रहे हैं। बुधवार को बजरंग बल संग़ठन ने कहा की 25 साल से अलीगढ़ जनता के साथ ठगी हो रही है. यहां हिंदू – मुस्लिम, अग्रवाल – बारहसैनी बनिया और जाति के आधार पर प्रत्याशी चुनाव जीत जाते हैं। फिर जन समस्याओं को प्राथमिकता न देकर, भ्रष्टाचार में डूब जाते हैं।

Advertisement

जनता के साथ धोखा हो रहा है। वही बजरंग बल ने कहा कि अब जनसमस्याओं के समाधान को लेकर पार्टियां प्रत्याशी नहीं उतारती हैं, तो हमें कठोर निर्णय लेना पड़ेगा. बुधवार को मदार गेट स्थित कार्यालय पर बजरंग बल ने एक प्रेस आयोजित कर कहा कि हम योगी और मोदी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी के लोकल नेता ठीक उनके विरुद्ध काम कर रहे हैं। जो केवल भ्रष्टाचार और गुटबाजी फैला रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है और 11 मई को अलीगढ़ में वोटिंग है। ऐसे में धार्मिक मुद्दों पर आवाज उठाने वाला बजरंग बल संगठन अब सामाजिक समस्याओं को लेकर मुखर हो रहे हैं। बजरंग बल के संरक्षक अशोक चौधरी ने कहा है की व्यापक जनहित की आवाज किसी को बनना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बजरंग बल चुनाव नहीं लड़ेगा, लेकिन व्यवस्था में सुधार हमारी प्राथमिकता है। बजरंग बल, बजरंग दल जैसा ही संगठन है।जो एक साल पहले ही बना है।

बजरंग बल के संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि 25 साल नगर निगम के चुनाव के हो गए। चार बार भाजपा और एक बार बसपा का मेयर बना। सभी राजनीतिक दल जब महापौर प्रत्याशी उतारते हैं. तब बहुत ईमानदारी की बात करते हैं, लेकिन 5 साल बाद केवल भ्रष्टाचार दिखता है। बजरंग बल संयोजक ने कहा कि अब बहुत भ्रष्टाचार हो गया। हमारा संगठन एक साल से अस्तित्व में है।

किसी भी भ्रष्टाचारी या पैराशूट से उड़कर आये प्रत्याशी को चुनाव नहीं जितने देंगे। पहले यह पचास लाख रुपये लगा के चुनाव जीत कर फिर गलत काम करते हैं। अब जो भी पार्टी प्रत्याशी उतारेगी। उसे पहले अपना एजेंडा सार्वजनिक करना पड़ेगा. गौरव शर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार में लिप्त प्रत्याशी को चुनाव जीतने नहीं देंगे। सभी पार्टी अपने प्रत्याशियों का चयन ठीक से करें।

रिपोर्ट – अरूण कुमार

ये भी पढ़ें:UP: माफिया अतीक अहमद को मिली करनी की सजा – धर्मपाल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *