Advertisement

यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र 2022: पहले दिन सपा ने पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन, कार्यवाही स्थगित

Share
Advertisement

यूपी में आज से विधानसभा मॉनसून सत्र की शुरूआत होने वाली है लेकिन वो कहते हैं ना इंडिया में कोई भी काम बिना किसी बखेड़े के पूरा ही कहां होता है। जहां विधानभवन में मॉनसून सत्र की शुरूआत हो चुकी है तो दूसरी तरफ सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर घिराव करते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानभवन तक पैदल मार्च निकाली। वहीं भाजपा के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विट करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जिसे मार्च का नाम देकर विरोध प्रदर्शन कर रही है वो जनता के हितों से जुड़ा हुआ है ही नहीं। अगर उन्हें जनता से जुड़े किसी मुद्दे पर चर्चा करनी है तो सदन में करनी चाहिए, जो कार्यवाही का हिस्सा बने। सरकार चर्चा के लिए तैयार है।

Advertisement

सपा की पैदल यात्रा को पुलिस ने रोका तो अखिलेस ने सड़क पर लगाई डमी सदन  

विधानसभा सत्र को लेकर आज अखिलेश अपनी पैदल यात्रा निकाल रहें हैं लेकिन इस बीच लखनऊ के  ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया,, को जानकारी मिली थी कि अखिलेश यादव आज पैदल मार्च निकालेंगे इसके लिए उन्होनें पूर्वानुमति नहीं मांगी गई थी। हमने उनको एक मार्ग निर्धारित करके दिया था जिससे यातायात और अन्य परेशानी नहीं होती। उन्होंने यह नहीं माना। हमारे पास उनको रोकने के अलावा कोई अन्य उपाय नहीं था। वहीं सपा की इस मार्च को पुलिस ने रोका तो अखिलेश ने बीच सड़क पर ही डमी सदन लगा दी।

योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए सत्र को लेकर कहीं ये बातें

योगी आदित्यनाथ ने सत्र के आरंभ बोने से पहले कहा कि 25 करोड़ लोगों के हितों के लिए डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। डबल इंजन की सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को शासन की योजानाओं का लाभ पहुंचा रही है। विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए भी यहां अभाव और अराजकता के लिए जगह नहीं है।

CM योगी आदित्यनाथ ने आगे बोलते हुए कहा कि मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी से यह उम्मीद करना कि वह किसी नियम या किसी शिष्टाचार को माने, यह केवल एक कपोल कल्पना ही कही जा सकती है। वहीं सत्र की शुरूआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने अरविंद गिरी को श्रद्धांजलि देते हुए शुरू की और बताया कि किस दिन मॉनसून सत्र में कब क्या होगा 20 सितंबर को कई विधेयक पटल रखे जाएंगे,21 सितंबर को विधायी काम होगें, 22 सितंबर को कई मुद्दों पर चर्चा होगी,23 सितबंर को आबकारी दिवस पर होगी चर्चा। इस सत्र के दौरान सपा का प्रदर्शन भी लगातार जारी है। वहीं आज की पहली कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *