Advertisement

UP: नई संसद के बाद अब बनेगी UP की नई विधानसभा, योगी सरकार का मेगा प्लान

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मेगा प्लान पर काम कर रही है. दिल्ली में नए संसद भवन की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी नई विधानसभा बनाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2023 में इसकी आधारशीला रखी जा सकती है। 2027 से पहले इसका निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। नई विधानसभा के निर्माण कार्य में करीब 3 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की योगी सरकार राजधानी लखनऊ में नई विधानसभा बनाएगी. दिसंबर 2023 में इसकी आधारशिला रखी जा सकती है और 2027 से पहले इसका निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। सरकार 25 दिसंबर 2023 को अटल जी के जन्मदिन पर पीएम मोदी से इसका शिलान्यास कराना चाहती है।

नए विधान भवन बनाने के लिए करीब 3 हज़ार करोड़ रुपया की लागत आएगी। वर्ष 2023-24 के बजट में टोकन के तौर पर पचास करोड़ का प्रावधान भी किया जा चुका है। योगी सरकार का लक्ष्य 18वीं विधानसभा का कम से कम एक सत्र का आयोजन नए भवन में हो सके, जिसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है।

आपको बता दें नया विधानसभा कई आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। इसकी बिल्डिंग भूकंप रोधी,इकोफ्रेंडली बनाई जाएगी। नया विधान भवन की डिजाइन बेहदखास होगी और इसे इस तर्ज पर बनाया जाएगा कि पूरे देश में इसकी मिसाल दी जा सके। विधानसभा का विस्तार करने के लिए लोग भवन के पीछे दारुल शफ़ा के पुराने भवन को ढहाया जाएगा और आसपास की जमीनों को शामिल किया जायेगा। ऐसे में योगी सरकार का लक्ष्य है कि 18वीं विधानसभा के कम से कम एक सत्र का आयोजन नए विधानभवन में हो। मौजूदा विधानभवन का उद्घाटन 1928 में हुआ था. वहीं, नए बनने जा रहे विधानभवन का उद्घाटन 2027 से पहले करने का लक्ष्य है। गौरतलब है कि नए विधानभवन का प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है।

ये भी पढ़ें: क्या अब सभी X यूजर्स को करनी पड़ सकती है अपनी जेब ढ़ीली, मस्क ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *