Advertisement

UP: सीतामढ़ी घाट पर गंगा नदी में डूबे 03 युवक, 02 को मछुआरों ने बचाया

Share
Advertisement

यूपी के भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी स्थित महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट पर मंगलवार दोपहर 2 बजे स्नान करने के दौरान अचानक तीन स्थानीय साथी युवक डूबने लगे। जिससे घाट पर हड़कंप मच गया। मछुआरों व नाविकों ने काफी प्रयास कर दो को तो किसी तरह बाहर निकाल लिया किंतु एक 18 वर्षीय युवक गंगा के गहरे पानी में डूब गया। देर शाम तक प्रशासन डूबे युवक के तलाश कराने में जुटा हुआ था।

Advertisement

घटना मंगलवार दोपहर करीब सवा 1 बजे की है। बता दें कि भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के नारेपार बनिया का तारा गांव निवासी रंजीत गौड़ उर्फ राजा 18 पुत्र राजेन्द्र गौड़ अपने पड़ौस के दो अन्य साथी सचिन सिंह 17 पुत्र चतुरधारी सिंह व शिवम गौड़ 14 पुत्र फूलचंद गौड़ के साथ गंगा में स्नान करने गया था। मस्ती करने के दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों युवक डूबने लगे। यह देख मछुआरों ने गंगा में छलांग लगाई।

उन्होंने किसी तरह दो युवकों को तो सकुशल बचा लिया किंतु रंजीत गौड़ नदी में डूब गया। घटना को लेकर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की भीड़ घाट पर इकट्ठा हो गई। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश में जुट गई। मौके पर एसडीएम ज्ञानपुर आकाश कुमार व तहसीलदार आदि भी पहुंच गए। थानाध्यक्ष मक्खन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी से एनडीआरएफ टीम और फ्लड पीएसी मौके पर बुलाई गई है।

फिलहाल शाम करीब साढ़े 7 बजे तक डूबे युवक को नही खोजा जा सका था। उधर मृतक युवक के घर परिवार में कोहराम मच गया है। डूबे युवक रंजीत उर्फ राजा के पिता ने बताया कि घर से अपने दो साथियों के साथ गंगा स्नान करने आया था। और डूबने के बाद मुझे स्थानीय लोगों ने फोन कर सूचना दिया और हम भागते हुए गंगा घाट पर आ गए। रंजीत पांच बहन व दो भाइयों में छोटा था। मृतक की मां शिवदेवी सहित सभी स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट: रामकृष्ण पांडे

ये भी पढ़ें:UP: दो दिन से लापता युवक का शव बरामद, यहां पढ़ें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *