Advertisement

Umesh Pal murder Case: अतीक की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित

Share
Advertisement

उमेश पाल की हत्या के बाद माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही हैं। अतीक के तीन बेटे गिरफ्तार हैं, वहीं अब पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। कथित तौर पर शूटर साबिर के साथ शाइस्ता का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन के खिलाफ 25 हजार रूपए के इनाम की घोषणा कर दी है।

Advertisement

इस सीसीटीवी फुटेज को वारदात से लगभग 5 दिन पहले का बताया जा रहा है। इसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ सफेद कमीज में चलता दिख रहा शख्स उमेश पाल हत्याकांड का शूटर साबिर है। यह फुटेज 19 फरवरी का बताया जा रहा है। इस वक्त शाइस्ता परवीन शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पहुंची थी। बल्ली भी अतीक अहमद की गैंग का शूटर है।

पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में प्रयागराज पुलिस एक्शन में है। जहां एक तरफ सरकार अतीक अहमद के करीबीयों के घरों पर बुलडोजर चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी घटना के दो मुख्य आरोपीयों को मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया है। 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके परिवार पर लगाया है।

पुलिस कार्रवाई में अब तक यही सामने आया है, हत्या के जिन आरोपीयों का एनकाउंटर हुआ उनके तार अतीक अहमद से जुड़े थे। पहला एनकाउंटर अरबाज नाम के आरोपी का हुआ था, जो कि उस कार को चला रहा था, जिसमें शूटर बैठे थे। बताया गया कि अरबाज अतीक की भी गाड़ी चलाता था। दूसरा एनकाउंटर उसमान चौधरी का हुआ, उसे भी अतीक का करीबी बताया गया।

शाइस्ता ने लिखा था सीएम को पत्र

अतीक अहमद की पत्नी इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख चुकी हैं। इस पत्र में शाइस्ता परवीन ने उनके परिवार पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए पत्र में लिखा “उमेश पाल की हत्या बेहद दुखद और निंदनीय है। उनकी पत्नी ने मेरे पति, दोनों बेटों, देवर खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें मेरे पति, देवर और बेटों पर साजिश का आरोप है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेरे बेटे अली को शूटर बताया है। ये आरोप निराधार हैं।”

ये भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी भीषण आग, दम्पति और 3 बच्चे आग में जिंदा जले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *