Advertisement

75 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी, सर्विलांस ,आबकारी ओबरा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से फर्जी दस्तावेज के आधार पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो अंतराज्यीय सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक कंटेनर ट्रक से 1550 पेटी अंग्रेजी शराब किया बरामद जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख रुपए बताई जा रही है।

Advertisement

वहीं एएसपी कालू सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शराब तस्कर एक ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर झारखण्ड के रास्ते कोलकत्ता जा रहे हैं। तस्करों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर के भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर एसओजी/सर्विलांस व थाना ओबरा पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।

टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे क्रासिंग ओबरा के पास से 01 कंटेनर ट्रक संख्या HR-47-B-4127 में लोड 1550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब “333 GOLD PURE GRAIN WHISKY” शराब बरामद की गई। जब दस्तावेजों को खंगाला गया तो सभी फर्जी पाए गए। 2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कंटेनर गाड़ी बदेसरा स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है, लेकिन गाड़ी साहिब सिंह चलवाते हैं और वे ही यह शराब कंटेनर ट्रक में लोड करवाकर सिरमौर हिमाचल प्रदेश से कोलकत्ता भिजवा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *