Advertisement

ये भैंसा एक साल में कमाता है 40 करोड़, ऐसा क्या है खास?

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में चल रहे कृषि एवं पशु मेले में देश के विभिन्न राज्यों से किसान अपने उच्च नस्लों के पशुओं को लेकर इस मेले में पहुंच रहे हैं। यहां पर पहुंचे इन पशुओं की भीड़ में हरियाणा से आया गोलू 2 नाम का एक भैंसा भी यहाँ पर पहुंचा है, जो इस मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और हो भी क्यों ना क्योंकि 5 फुट 7 इंच के इस गोलू 2 नाम के भैसे की 10 करोड़ रुपये कीमत लग चुकी है।

Advertisement

दरअसल, बता दें कि हरियाणा के पानीपत निवासी गोलू 2 के मालिक नरेंद्र सिंह इसे यहां पर लेकर पहुँचे हैं। नरेंद्र की माने तो गोलू 2 की मां का नाम राणी और पिता का नाम पीसी 483 ओर दादा का नाम गोलू है। गोलू 2 के दादा गोलू 11 साल तक नेशनल चैंपियन रह चुके है। जबकि गोलू 2 भी 6 बार नेशनल चैंपियनशिप जीत चुका है और हाल ही में 13 मार्च को गोलू 2 हरियाणा के दादरी में हुए स्टेट शो में 5 लाख रुपये का बेस्ट एनिमल ऑफ दा शो का ख़िताब जीत कर आया है। गोलू 2 के मालिक नरेंद्र की मानें तो गोलू 2 दिन में 30 किलो हरा सूखा चारा और 10 किलो चने खाता है, जिसमें तक़रीबन 30 हज़ार रुपये महीने का खर्चा आता है जबकि गोलू 2 30 से 40 करोड़ रुपये अपने मालिक को साल में कमा कर देता है।

गोलू 2 के मालिक नरेंद्र ने बताया ये गोलू टू बुल है इसकी 10 करोड़ कि कीमत कई एजेंसियो ने लगाई है लेकिन हमने यह देखना नहीं है क्योंकि 30, 40 करोड़

हम इससे इनकम कर रहे हैं। क्योंकि इसके सिमन कि देश के अंदर इतनी डिमांड है जो बच्चे इसके पड़ेंगे वो बहुत अच्छे आ रहे है, इसकी 5 फ़ीट 7 इंच ऊंचाई है और 14 फ़ीट इसकी लम्बाई है और 16 कुंतल इसमें वेट है, जितने इस साल के लड़े और पिछले साल के जितने भी प्रदर्शनी में भाग लिया उन सभी में फर्स्ट आया है और चैंपियन बना है।

इसकी 5 साल के करीब उम्र है और इसकी 6 चैंपियनशिप अब तक हो चुकी। नार्मल डाइट है सूखा और हरा चारा खाता है और 10 किलो ये बीड़ खा जाता है।इसकी सेवा में तो पूरा परिवार है।

(मुजफ्फरनगर से अमित की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar: बगीचे में मिला बुजुर्ग का शव, बेटी ने जताई हत्या की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *