Advertisement

पूर्व प्रधान के परिजनों ने वर्तमान प्रधान के परिवार वालों पर कर दी गोलियों की बरसात, एक की मौत

Share
Advertisement

श्रावस्ती के जयचंद पुर कटघरा गांव में उस समय बवाल मच गया जब पूर्व प्रधान के परिजनों ने वर्तमान प्रधान के परिवार वालों पर गोलियों की बरसात दीं। गोलियों की बरसात ऐसी वैसी नहीं थी करीब 7 राउंड फायरिंग हुई जिसमें महिला समेत 5 लोग गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा इलाज के लिए इकौना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया।

Advertisement

वहीं इलाज के दौरान संजय तिवारी नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जिस दौरान डाक्टरो के द्वारा सुखदेव तिवारी, विमला देवी ,अभिषेक तिवारी व राजन को गंभीर बताते हुए इलाज के लिये भिन्गा के जिलाचिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

डाक्टरों के द्वारा चारो घायलों के हालत को देखकर उन्हें बहराइच के मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया जहां पर विमला देवी, अभिषेक और राजन की इलाज चल रहा है लेकिन सुखदेव नाम के व्यक्ति को मेडिकल कालेज के डाक्टरो के द्वारा वहां से भी लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था जहां पर सुखदेव जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं जो जानकारी मिली है उसमें सुखदेव नाम के व्यक्ति के जिंदा रहने की उम्मीद बहुत कम बताया जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि जयचंदपुर कटघर में प्रधानी चुनाव को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के बीच काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी जिसको लेकर दोनों परिवार के लोग एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे। दोनों का घर आमने-सामने ही है। दोनों का निकलना भी एक ही रास्ते से होता था, जिस दौरान देर रात वर्तमान प्रधान के घर का एक लड़का पूर्व प्रधान की घर के तरफ से आ रहा था। तभी पूर्व प्रधान के परिवार वालों के द्वारा उसके साथ कुछ अपशब्द शब्दों का प्रयोग किया गया, जिसके बाद वाद विवाद इतना बढ़ गया चतुर प्रधान और वर्तमान प्रधान की परिवार के लोग आमने सामने खड़े हो गए हैं। इस दौरान मारपीट शुरू हो गई। तभी पूर्व प्रधान के परिवार वालों के द्वारा वर्तमान प्रधान के परिवार के लोगों पर गोलियों की बौछार कर दी गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *