Advertisement

सुल्तानपुर: भाजपा नेता के निर्माण पर गरजा बाबा का बुलडोजर, डॉक्टर की हत्या का आरोप

Share
Advertisement

सुल्तानपुर में शनिवार को देर शाम हुई डॉक्टर की हत्या मामले में अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है। हत्या के आरोपी अजय नारायण के चचेरे भाई चंदन सिंह जो कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं उनके अवैध कार्यालय पर योगी सरकार का बुलडोजर चला। आपको बताते चलें कि शनिवार की देर शाम नारायणपुर पुलिया के पास डॉक्टर घनश्याम तिवारी को भू माफियाओं ने पैसे के लेन-देन को लेकर इतनी पिटाई की उनकी मौत ही हो गई।

Advertisement

बता दें कि घनश्याम तिवारी जो कि पेशे से संविदा चिकित्सक थे जिनकी तैनाती जयसिंहपुर पीएससी में थी और वह शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे और उन्होंने एक जमीन शहर के विद्या मंदिर के पीछे खरीद रखी थी जिसके कब्जे को लेकर आए दिन भू माफिया उन्हें परेशान करते थे और हद तो जब तब हो गई जब शनिवार को भू माफियाओं की बात ना मानने पर डॉक्टर घनश्याम तिवारी को अपनी जान गंवानी पड़ी।

इस मामले में रात को ही भाजपा के पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी व भाजपा जिला अध्यक्ष जिला हॉस्पिटल सुलतानपुर पहुंचे और मृतक की पत्नी निशा तिवारी से घटना के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने नारायणपुर के अजय नारायण सिंह का नाम लिया। उन्होंने कहा उनके पति की हत्या अजय नारायण सिंह ने की है। अजय नारायण सिंह का फैमिली बैकग्राउंड सत्ता धारी पार्टी बीजेपी से है ऐसे में विपक्षी पार्टी ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था।

आज जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर चंदन नारायण सिंह के अवैध कार्यालय को बुलडोजर से ढहा दिया साथ ही एक अवैध मैरिज लॉन को भी ध्वस्त कर दिया गया। मुख्य अभियुक्त अजय नारायण सिंह के ऊपर 50,000 का इनाम भी घोषित किया है। जिला अधिकारी जगजीत कौर ने कहा कि अजय नारायण व उनके रिश्तेदारों की अवैध जमीनों की जानकारी ली जा रही है जानकारी मिलने पर उन पर भी कार्रवाई होगी साथ ही जिलाधिकारी ने कहा मृतक घनश्याम तिवारी की पत्नी को उनकी जमीन पर कब्जा दिला दिया गया है और जो उनकी मांगे हैं उसको शासन को भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें