Advertisement

श्रावस्ती: जलस्तर घटते ही कटान शुरू दर्जनों मकानों पर मंडराया खतरा, लोग भयभीत

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के इकौना तहसील का मुश्काबाद गांव राप्ती के जलस्तर कम होते ही कटान की जद में आ गया है। दर्जनों घर राप्ती नदी के मुहाने पर हैं। जहां तेजी से कटान हो रही है। ग्रामीण काफी भयभीत हैं और अपना जरूरी सामान समेटने में लगे हैं।

Advertisement

यदि लगातार ऐसे ही कटान होती रही तो जल्द दर्जनों मकान राप्ती नदी में समा जाएंगे।वही आरोप है कि प्रशासन की ओर से कटान रोकने के कोई भी उपाय नहीं किए जा रहे हैं।

बताते चलें कि तहसील इकौना के ग्राम पंचायत खरगौरा गणेश के मुश्काबाद गांव में नेपाल से आये पानी ने राप्ती के जलस्तर को बढ़ा दिया था। वहीं जलस्तर कम होते ही कटान शुरू हो गयी है। जिससे लोग सहम गए हैं राप्ती नदी मुश्काबाद गांव के समीप पहुंच गई है।

वहीं पूर्व प्रधानाचार्य सतेश्वर प्रसाद तिवारी, प्रमोद तिवारी व मनोज तिवारी का घर राप्ती नदी से करीब दो मीटर की दूरी पर है। स्थिति ऐसी हैं कि छत से यदि कोई सामान नीचे गिर जाए तो सीधे राप्ती नदी में बह जाता है।

ग्रामीणों के मुताबिक यदि नदी का कटान जारी रहा तो बहुत जल्द दर्जनों घर नदी में समा जाएंगे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बरसात शुरू होते ही कटान तेज हो जाती है। पिछले साल भी कटान करते हुए राप्ती नदी गांव के पास पहुंच गई थी। इस बार घर मुहाने पर है और कटान शुरू हो गई है। इससे भय बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *