Advertisement

Shravasti: बाढ़ से शुरू हुई तबाही, घर खाली करने को मजबूर गांव के लोग

Share
Advertisement

नेपाल के पहाड़ी इलाकों पे हो रही भारी बरसात से श्रावस्ती के राप्ती नदी का 110 सेंटीमीटर बढ़ा जलस्तर,जिसके कारण श्रावस्ती के तराई इलाको में बसे गावों में शुरू हुई तबाही।

Advertisement

उत्तर प्रदेश का श्रावस्ती जिला ऐसा जिला है जिस जिले में हर साल राप्ती नदी ने तबाही मचाई है। हर जिले में राप्ती की तबाही से सैकड़ो परिवार के लोग बेघर हो जाते हैं। कई अपनी जान गवा देते हैं। बता दें कि राप्ती ने इस बार भी तबाही मचाना शुरू कर दिया है। जिसके कारण जिले के राप्ती नदी के कछार में बसे गाँव के लोग परिवार समेत सुरिक्षत जगहों पर जाने को मजबूर हो गए है। आलम ये की राप्ती नदी का पानी जिले के कई गांव में घुस चुका है। कई ऐसे सड़क है जिसे वह काट चुका है।

वैसे तो राप्ती नदी का जल स्तर कुछ दिनों से घटता बढ़ता रहता लेकिन इस बार राप्ती नदी खतरे के निशान को पार करते हुए 110 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है जो 127.70 होना चाहिए। इसी के साथ जिले के अधिकारी भी राप्ती के बढ़े जलस्तर को देख बढ़ से निपटने के लिए तैयारियों को तेज कर दिए है। बाढ़ चौकियों पे बाढ़ से निपटने के लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। इन सबके बीच देखने वाली बात ये होगी कि बाढ़ से निपटने के लिए जो जिले के अधिकारियों के द्वारा तैयारियां की गई है। क्या वो पिछले साल की तरह धराशाई हो जाएगी या फिर इस बार वह सफल होगी।

(श्रावस्ती से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: थाने में प्रेमी जोड़े ने कहा ‘कबूल है, कबूल है’ निकाह की गवाह बनी योगी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *