Advertisement

Shardiya Navratri: नवरात्र का पहला दिन आज, CM योगी ने दी शुभकामनाएं

Share
Advertisement

Shardiya Navratri: शारदीय नवरात्रि आज यानी रविवार (15 अक्टूबर) से शुरू हो गया है। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement

Shardiya Navratri: सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि आदिशक्ति माँ भगवती के सभी रूपों की आराधना-उपासना के महापर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ की सभी भक्तों और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जगज्जननी की कृपा चराचर जगत पर बनी रहे, चहुंओर आरोग्यता, खुशहाली और समृद्धि हो, माँ से यही प्रार्थना है।

Shardiya Navratri: डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं

शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ के अवसर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुभकामनाएं दी हैं। डिप्टी सीएम ने लिखा कि माँ भगवती की उपासना के पावन पर्व नवरात्रि की समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Shardiya Navratri: आज के दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा

शारदीय नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है। इस दिन मां शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा करने से माता का विशेष आशीर्वाद मिलता है और हर मनोकामना पूर्ण होती है। इन्हें करुणा, धैर्य और स्नेह का प्रतीक माना जाता है। मां शैलुपत्री की पूजा से जीवन में चल रही सारी परेशानियां शांत हो जाती हैं। कुवांरी कन्याओं की सुयोग्य वर की तलाश पूरी होती है और वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहता है।

ये भी पढ़ें: BSP के पूर्व सांसद अंबेथ राजन हुए AAP में शामिल, संदीप पाठक ने दिलाई सदस्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *