Advertisement

शाहजहांपुर: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, FIR दर्ज

Share
Advertisement

शाहजहांपुर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हिस्ट्रीशीटर की बेटी ने पुलिसकर्मियों के हाथ पर काट लिया। घटना में एक दरोगा और एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गया। कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद पुलिस की एक टीम हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने के लिए गांव पहुंची थी। फिलहाल पुलिस हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर थाने ले आई है। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

Advertisement

खुटार थाना क्षेत्र के गांव मैनिया निवासी रोशन सिंह पिछले काफी समय से शराब की तस्करी और अवैध शराब बनाता रहा है। रोशन सिंह थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके उपर कोई गंभीर धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं। एक मुकदमे में कोर्ट ने हिस्ट्रीशीटर रोशन सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया था। रविवार शाम खुटार थाने की चार पुलिसकर्मियों की एक टीम रोशन सिंह को गिरफ्तार करने के लिए उसके गांव पहुंची। परिवार को पुलिसकर्मियों ने पहले तो गिरफ्तारी वारंट दिखाया और रोशन सिंह के बारे में पूछताछ की। इस बीच रोशन सिंह भी घर के बाहर आ गया। पुलिस उसको पकड़कर थाने लाने के लिए चल दी। इस बीच रोशन सिंह के परिवार की एक महिला और अन्य ग्रामीणों के साथ पुलिस के सामने आ गई और हिस्ट्रीशीटर को पुलिस से छुड़ाने लगी। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस की टीम को घेर लिया। इसी बीच महिला और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई होने लगी। महिला ने पुलिसकर्मियों के हाथ पर काट लिया। जिससे दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटे आई हैं। उसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत पुलिस पर हमला करने वाले ग्रामीणों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि, पुलिस की एक टीम वारंट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। आरोपी के परिवार ने ग्रामीणों के साथ पुलिस पर हमला कर दिया था। एक महिला ने पुलिसकर्मियों के हाथ पर काट लिया था। जिससे दो पुलिसकर्मियों को चोटे आई हैं। आरोपी समेत ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि, रोशन सिंह और उसका भाई क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी और अवैध शराब बनाकर बेचने के मामले में काफी चर्चित हैं। उसके खिलाफ थाने में कई मुकदमे भी दर्ज हैं। करीब दो साल पहले पुलिस की एक टीम उसको गिरफ्तार करने गई थी। तब भी हिस्ट्रीशीटर के परिवार और गांव वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। उसके बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर द्वारा बनाई गई संपत्ति को कुर्क की थी। साथ ही आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *