स्कूली बस ने दो बाइक सवारों को कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल में किया भर्ती

अलीगढ़ के थाना सासनी गेट में बीती रात्रिआगरा रोड पर दर्दनाक हादसा होने से बचा आगे चल रहे बाइक सवार दो युवकों को स्कूल हेरिटेज इंटरनेशनल की बस दो बाइक सवार युवकों को चलती हुई भाग निकली ,,कुछ राहगीरों ने युवकों को संभालते हुए तथा कुछ लोगों ने स्कूल बस के पीछे अपने बहन लगाकर बा मुश्किल हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की बस को पकड़ा तथा अलीगढ़ के सासनी पुलिस के हवाले कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस बल ने गंभीर घायलों को निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया तो वहीं पर परिवार वालों को इसकी सूचना दी?
दरअसल पूरा मामला आपको बताते चलें कि अलीगढ़ में स्कूली बसों का स्कूल प्रबंधक फायदा उठाते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि स्कूलों की छुट्टी चल रही है तो इसके कारण स्कूल वाले स्कूली बसों को यातायात का साधन बना रहे तथा इसके तहत रात्रि में स्कूल बसों को बखूबी रोड पर देखा जा सकता है जिसके कारण आज अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र में आगरा रोड पर दो बाइक सवार युवकों को हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जोरदार टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए टक्कर मारने के बाद बस चालक बस को भगाकर ले जाने की फिराक में लगा रहा जैसे ही बस को भगा रहा था तो मौजूदा पब्लिक ने अपने वाहनों से हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की बस के पीछे अपनी गाड़ी भगा दी वह मुश्किल बस को लोगों ने पकड़ा तथा अलीगढ़ की थाना सासनी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा गंभीर दोनों युवकों को पास के निजी अस्पताल में एडमिट करा दिया यहां बाइक सवार युवकों की गंभीर हालत बनी हुई है तथा पुलिस को परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है तथा पुलिस ने हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की बस को अपने में कब्जे में ले रखा है।
घायल युवकों के परिवार से सुषमा वशिष्ठ जोकि घायल युवक की नानी है जिसकी सीरियस हालत है तथा कई जगह फैक्चर तथा शरीर आने के कारण गंभीर हालत बनी हुई है जिसमें सुषमा वशिष्ट ने बताया कि हम इसकी तहरीर रात अलीगढ़ के सासनी थाना गेट गए थे लेकिन कोतवाल ने बताया कि पहले अपने वटे को देखिए उसके बाद तहरीर दे दान दे जाना जिस पर परिवार वाले राजी हो गए तथा अपने घायल बच्चों के पास पहुंचे तथा निजी अस्पताल में गंभीर घायल युवक का इलाज चल रहा है तथा एक युवक को परिवार वाले अपने निजी अस्पताल पर ले गए हैं।
अब देखने वाली बात यह है कि आखिर देर रात्रि में स्कूल बसें जो रोड रोड पर चलती है क्या ऐसी बसों पर कब लगाम लगाई जाएगी आखिर यह बसें रात में क्यों फर्राटे भर्ती हैं।