Advertisement

Sambhal: घने अंधेरे में गायों को फेंक कर फरार हुआ वाहन, मृत अवस्था में मिली 5 गाय मृत

Share
Advertisement

Sambhal: संभल जिले के धनारी थाना इलाके से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है जहां अज्ञात वाहन रात के घने अंधेरे में पुल के पास गायों को फेंक कर फरार हो गया है। इनमें एक गाय तड़पती हुई जीवित अवस्था में मिली है जबकि 5 गाय मृत अवस्था में पड़ी मिली है।

Advertisement

Sambhal: पूरा मामला धनारी थाना इलाके में महावा नदी के पुल के पास का बताया जा रहा है। जहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपने खेतों की आवारा पशुओं से रखवाली कर रहे थे। तभी आज रात्रि के करीब 2 बजे अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन में गाय भर कर लाया था और उन्हें पुल पर फेंक कर फरार हो गया।

ग्रामीणों के अनुसार जब वह पुल के पास पहुंचे तो वहां एक गाय जीवित अवस्था में थी जो तड़प रही थी जबकि अन्य मृत गाय पुल के नीचे पड़ी थी। इस दौरान आसपास के गांव के लोगों को भी इसकी जानकारी हो गई दिन निकलने के साथ ही मौके पर काफी तादात में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गायों की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Sambhal: मौके पर SDM सहित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

मौके पर एसडीएम रमेश बाबू सहित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए इस मामले में एसडीएम रमेश बाबू ने बताया कि पांच गाय मृत अवस्था में मिली है इन सभी मृत गायों को गड्ढे में दफनाया जा रहा है वही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का उन्होंने भरोसा दिलाया है।

Sambhal: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निराश्रित गोवंश को लेकर गंभीर हैं

दरअसल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) निराश्रित गोवंश को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने सभी जिलों में गौशालाएं स्थापित कराकर उनमें निराश्रित गोवंश को रखने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित गोवंश को लेकर अफसरों को सख्त हिदायत दी है। जिसके चलते प्रशासन निराश्रित गोवंश पकड़ने को लेकर अभियान चल रहा है। लेकिन जिस तरह से संभल जिले के धनारी थाना इलाके में अज्ञात वाहन द्वारा रात के घने अंधेरे में गायों को फेंक कर फरार हो गया। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह वाहन निराश्रित गोवंश को लेकर कहां से आया था। और यहां मृत अवस्था में फेंक कर क्यों गया है बहरहाल प्रशासन इस मामले में कार्रवाई की बात कर रहा है।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Mainpuri: पांडव कालीन जखदर महादेव मंदिर में विदेशी पर्यटकों ने टेका माथा

Hindi Khabar APP: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *