Advertisement

यूपी में राशन कार्ड सरेंडर की अफवाह फैलाई, जानें क्या है सच्चाई?

Share
Advertisement

मेरठ: यूपी के केई शहरों में राशन कार्ड को लेकर लोग काफी ज्यादा परेशान है। उनकी परेशानी की वजह भी बिल्कुल जायज है। राज्य के केई शहरों में राशन कार्ड को लेकर तेजी से अफवाहों का बाजार गर्म हो चुका हैं। बता दें उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारक घबराए हुए है क्योंकि कुछ दिनों से ये अफवाह उड़ी थी की जो राशन कार्ड धारक अपात्र है उनका वेरिफिकेशन कराकर उनसे रिकवरी किया जाएगा।

Advertisement

वहीं अब इस मामलें में प्रशासन ने अलग हटकर शासन या यूं कहें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक लेटर जारी कर दिया गया है। जिसमें साफ बताया गया है कि कोई भी पात्र घबराएं नहीं अपने राशन कार्ड जमा ना करें और अपात्र पर भी किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। लेकिन वह फिर भी लोगों से अपील कर रहे हैं की अपात्र अपने राशन कार्ड को सरेंडर कर दें। इसके साथ ही अब पात्र अपात्र राशन कार्ड धारकों को यह समझ में नहीं आया कि कौन पात्र है और कौन अपात्र है?

कौन हैं पात्र और अपात्र?

यूपी में राशन कार्ड को लेकर हो रही अफवाहों के कारण मेरठ में ही करीब 700 से अधिक राशन कार्ड धारकों ने अपना कार्ड सरेंडर कर दिया है। हालांकि पात्र और अपात्र को लेकर शासन ने भी इसमें अपना वक्तव्य देना शुरू कर दिया है। बता दें इसमें साफ अंकित किया गया है जिसके पास 5KW से अधिक का कनेक्शन या फिर जनरेटर हो वह अपात्र है। अगर किसी परिवार की आय 3,00,000 लाख प्रति वर्ष से अधिक हो तो वह भी अपात्र है। चार पहिया वाहन रखने वाला व्यक्ति भी अपात्र है इसके अलावा जो भी इस श्रेणी में नहीं आते वह सभी पात्र हैं। हालांकि अब शासन के लोगों से लेकर प्रशासन के लोगों ने भी एक सुर में कहा है कि किसी पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी राशन कार्ड धारक अपनी मर्जी से राशन कार्ड को सरेंडर कर सकता है।

रिपोर्ट: मनीष परासर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें