Advertisement

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर बनने पर कोठारी बंधुओं की बहन का बयान , कहा – ‘भाइयों की आत्माओं…’

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर बनने पर कोठारी बंधुओं की बहन का बयान , कहा - 'भाइयों की आत्माओं...'

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर बनने पर कोठारी बंधुओं की बहन का बयान , कहा - 'भाइयों की आत्माओं...'

Share
Advertisement

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदि को लेकर काफी उत्साह को महौल बना हुआ है। राम मंदिर के लिए न जाने कितने लोगों ने जान गवाई है। और आखिर कार वो समय भी आ गया जब अयोध्या में राम मंदिर बनने का कगार पर हैं। जिसके लिए कारसेवकों ने अपनी जान दी थी।

Advertisement

आपको बता दें, कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाला है। इसे लेकर सभी खुश है। लेकिन राम मंदिर बनने से सबसे ज्यादा कारसेवकों के परिवार वालों के चेहरे पर भी खुशी आ गई है। और सभी ने राम मंदिर के उद्घाटन पर दीवाली और होली जैसे त्योहारों की खुशी का अहसास हो रहा है।

34 साल पहले अयोध्या में हुई गोलीबारी में कारसेवकों की गई थी जान

आपको बता दें, कि 34 साल पहले अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पुलिस गोलीबारी में जान गंवाने वाले कारसेवकों के परिवार वालों के चेहरे पर भी खुशी आ गई है। साथ ही उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन पर दीवाली और होली जैसे त्योहारों की खुशी का अहसास हो रहा है। और (Ram Mandir Pran Pratishtha) अब कोलकाता के कोठारी बधुओं की बड़ी बहन ने भी अपने विचार साझा किए हैं। 

‘मेरे भाइयों की आत्माओं को अब शांति मिलेगी’

गौरतलब है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर 1990 में कारसेवा के दौरान पुलिस के गोलीबारी में 22 साल के राम कोठारी और 20 साल के शरद कोठारी की मौत हो गई थी। और अब राम मंदिर बनने पर उनकी बड़ी बहन पूर्णिमा ने अपनी भावनाओं को साझा किया है। उन्होंने कहा है कि हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है। और मेरे भाइयों के निधन के बाद से 1992 से मैंने अयोध्या की वार्षिक तीर्थयात्रा की है और अपने दिवंगत भाइयों के करीबी मुद्दे ‘राम जन्मभूमि आंदोलन’ के लिए प्रार्थना की है। अब जाके मेरे भाइयों की आत्माओं को शांति मिलेगी। 

ये भी पढे़ं: https://hindikhabar.com/horoscope/aaj-ka-rashifal-daily-horoscope-18-january-2024-news-in-hindi/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *