Advertisement

Rae Bareli: भीषण गर्मी में पानी की किल्लत को लेकर जिला प्रशासन ने की अनोखी पहल

Rae Bareli

Rae Bareli

Share
Advertisement

Rae Bareli: गर्मी की शुरुआत के साथ ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है। ज़िला प्रशासन ने जिला स्तर पर कण्ट्रोल रूम स्थापित किया है। डीपीआरओ (DPRO) कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से ज़िले भर में पानी की समस्या से निपटे जाने की योजना है।

Advertisement

 इस कार्य में जहां नगरीय क्षेत्र के लिए एडीएम एफआर पूजा मिश्रा को नोडल बनाया गया है वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लिए डीपीआरओ को ज़िम्मेदारी दी गई है। नगरीय क्षेत्र में कहीं पानी की समस्या आती है तो एडीएम एफआर पूजा मिश्रा से सम्पर्क किया जा सकता है।

 जबकि ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या के लिए जिला प्रशासन से सम्पर्क करने की सलाह दी है। सीडीओ पूजा मिश्रा ने बताया कि सभी नलकूपों और हैण्डपम्प को दुरुस्त करा लिया गया है। उसके बावजूद भी पानी न मिलने पर एक फोन कॉल करते है टैंकर उसके द्वार पर पहुंचेगा।

रिपोर्ट-सुशील मिश्रा

ये भी पढ़े:Uttarakhand: ऋषिकेश से हेमकुंड के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, सीएम ने दी शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *