Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति मांगी, आशीष मिश्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

Share
Advertisement

नई दिल्ली: युपी का लखीमपुर खीरी बीते दिनों से सुर्खियों में है। बता दें कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे की गाड़ी से कथित तौर पर कुचला गया। जिसके बाद हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद सूबे में त्राहिमाम मचा हुआ है। घटना के बाद सियासी पार्टियां भी राजनीतिक माइलेज ले रही हैं। सरकार की तरफ से घोषणा की गई की हिंसा में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को 45-45 लाख मुआवजे की राशि दी जाएगी। सरकार की तरफ से ये ऐलान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने किया

Advertisement

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान

प्रशांत कुमार ने कहा, “मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपये का मुआवजा सरकार के द्वारा दिया जाएगा। घायलों को 10 लाख रुपये का अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा। मृतकों के घर के एक सदस्य को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी”

वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। 

पंजाब सीएम ने मांगी अनुमति 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,  ‘मैं शोक संतप्त किसानों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में अपने भाइयों और बहनों के साथ रहने के लिए लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो रहा हूं। मैंने यूपी सरकार से हेलीकॉप्टर को साइट पर उतारने की अनुमति भी मांगी है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *