Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्‍टूबर को लखनऊ में राज्य के शहरी विकास विभाग की ओर से आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे

Share
Advertisement

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शहरी विकास की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को लखनऊ (Lucknow) जाएंगे।

Advertisement

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां शहरी विकास (Urban Development) की कई अन्‍य योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि यह कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान (Indira Gandhi Foundation) में आजादी का अमृत महोत्‍सव (Amrit Festival) के अंतर्गत किया जा रहा है।

इसके साथ ही, इस कंक्‍लेव के दौरान 75 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के अंतर्गत निर्मित करीब आवास सौंपे जायेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी इन लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

मालूम हो कि, इसी मौके पर प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश में अभी तक लागू की गईं शहरी विकास योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से तमाम बिजली से चलने वाली 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे जो राज्‍य के विभिन्‍न शहरों में चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें