Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्‍तर प्रदेश में कानपुर के दो दिवसीय दौरे पर, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल जानिए

Share
Advertisement

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर कानपुर के लिए रवाना हो गए है। दरअसल राष्ट्रपति का राज्य में व्यस्त कार्यक्रम है। जिसके बाद कानपर में पहुंच कर राष्ट्रपति कोविंद (President Ram Nath Kovind) सीधे मेहरबान सिंह के पुरवा इलाके के लिए प्रस्थान करेंगे।

Advertisement

वहां पर राष्ट्रपति कोविंद पूर्व सांसद चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्मशती समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपको बता दें कि चौधरी हरमोहन सिंह यादव (Chaudhary Harmohan Singh Yadav) एक शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय राजनेता भी थे।

इसके साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राष्ट्रपति कोविंद कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। मालूम हो कि इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद कल राष्ट्रपति हर कोट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे।

इसके अलावा शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति एक कॉफी टेबल बुक, विश्वविद्यालय के इतिहास को बयान करने वाली एक किताब, एक डाक टिकट, एक विशेष कवर और एचबीटीयू के शताब्दी समारोह पर आधारित एक सिक्के की एक तस्वीर का विमोचन करेंगे।

सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति (President Ram Nath Kovind) विश्वविद्यालय (university) की 10 इमारतों का लोकार्पण भी करेंगे। जिनमें कुलपति आवास (Vice Chancellor’s Residence) और छात्रों के लिए छात्रावास भवन (hostel building) भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *