Advertisement

प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने बेजुबान घोड़ों के लिए अस्तबल में लगवाए कूलर

Share
Advertisement

प्रयागराज में इन दिनों बेतहाशा गर्मी पड़ रही है और तापमान 45  के पार हो गया है। पूरे यूपी में एक दो जिलों को छोड़कर दो-तीन दिनो से प्रयागराज सबसे गर्म हो रहा है। बढ़ते टेंपरेचर के बीच लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल सा हो गया है।

Advertisement

बेतहाशा गर्मी से आम आदमी अपने को बचा ले रहा है लेकिन बेजुबानो के लिए अगर इंतजाम ना किया जाए तो बेजुबानो का जीना मुश्किल हो जाता है। इसी बात का ख्याल रखते हुए प्रयागराज पुलिस लाइन में बने अस्तबल में रखे गए खास नस्ल के 16 घोड़ो के लिए गर्मी से बचने के लिए खास इंतजाम किया गया हैं।

जिसमें बेजुबान घोड़ों के हर अस्तबल में एक पंखा तो लगाया गया है तो वही 16 बेजुबान घोड़ों के बीच चार इलेक्ट्रिक का कूलर भी लगाया गया है। यही नहीं अच्छे नस्ल के घोड़ों को गर्मी से बचाने के लिए हर दिन नहलाया भी जाता है। प्रयागराज के पुलिस लाइन में रखें इन बेजुबान घोड़ों बढ़ती गर्मी के तापमान से बचाने के सारे बंदोबस्त अस्तबल में किए गए हैं।

प्रयागराज पुलिस लाइन में बने अस्तबल के अंदर अच्छी नस्ल के तकरीबन 16 घोड़े रखे गए। जिनके लिए अलग-अलग कमरे नुमा बैराक बनाए गए हैं। उन सभी अलग-अलग बैराको में एक एक पंखा तो लगाया गया है। साथ ही अब इन 16 घोड़ों के बीच में चार कूलर लगाए गए।

ताकि आसमान से बरसने वाली आग से अस्तबल में मौजूद सभी बेजुबान घोड़ों को गर्मी से बचाया जा सके प्रयागराज पुलिस लाइन में तकरीबन 16 अच्छी नस्ल के घोड़े रखे गए हैं। ये घोड़ा प्रयागराज माउंटेन पुलिस कानून व्यवस्था सुधारने के अलावा माघ मेला और कुंभ में इस्तेमाल किये जाते हैं।

 इन सभी 16 बेजुबान घोड़ो को अगर अच्छे से देखरेख ना किया जाए यह ज्यादा दिन तक चल नहीं सकते तो लिहाजा सभी को इस बार पड़ रही गर्मी से बचाने के लिए पहले से पंखे लगाए गए थे लेकिन इस बार जून के महीने में बढ़ते तापमान ने आम आदमी ही नही बेजुबानों को भी गर्मी ने परेशान कर दिया है।

इसलिए पुलिस लाइन में 16 बेजुबानों घोड़ों के बीच तकरीबन 4 कूलर लगाए गए हैं। सबसे खास बात अस्तबल में मौजूद सभी घोड़ों के नाम कब आए.कितने में खरीदे गए ये सब जानकारी भी लिखी गई है। साथ ही साथ रोज घोड़ों को खाने के लिए चना जोकर घास भी लाकर दिया जाता है

रिपोर्टर – सौरभ मिश्रा प्रयागराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *