Advertisement

NDA और विपक्ष की बैठक को लेकर ओपी राजभर का बयान, कहा – दोनों को तराजू पर रख दीजिए

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली में NDA की बैठक हो रही है, जिसमें 38 राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। विपक्षी दलों की बैठक में 26 दल शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि आज एनडीए यानी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन अपने 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली मना रहा है। इसके अलावा संगठन को लेकर चर्चा की जाएगी। जहां भारतीय जनता पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों के राजनेता जुट रहे हैं। वहीं बेंगलुरु में हो रही बैठक में वर्तमान में देश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार को हराने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है।

Advertisement

दोनों बैठकों को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि विपक्ष की जो बैठक हो रही है वे 24 में होने वाले चुनाव में विपक्ष को मजबूत करने के लिए हो रही है। दिल्ली में जो बैठक हो रही है वे देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हो रही है। इधर 38 हैं और उधर 26 हैं दोनों को 2 तराजू पर रख दीजिए तो दिख रहा है कि सरकार कहां बन रही है।

राजभर ने NDA से मिलाया हाथ

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने औपचारिक तौर पर NDA में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। सोमवार (17 जुलाई) को ओमप्रकाश राजभर ने जिले के मालीपुर में आयोजित सुभासपा की राजभर गोंड, अनुसूचित, जनजाति, आदिवासी संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा‌ कि “घबराओ मत राजनीति का खेल अब शुरू किया हूं, प्रदेश ही नहीं देश की सियासत में भूचाल पैदा कर दूंगा। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं बताएंगे। इस चीज को गोपनीय ही रहने दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *