Advertisement

NDA का बढ़ेगा कुनबा, प्रमासपा के शामिल होने पर बनी सहमति

Share
Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है और लगातार सत्ता पक्ष का एनडीए हो या फिर विपक्ष का इंडिया जोड़-तोड़ की राजनीति दोनों ही दलों की ओर से देखने को मिल रही है। वहीं अब सूत्रों से खबर सामने आई है कि NDA फिर विपक्ष को झटका दे सकता है। खबर है कि NDA में तीन और क्षेत्रीय दल शामिल हो सकते हैं। इन दलों में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का नाम भी सामने आया है। ‘हिन्दी ख़बर’ से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रमासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने भी NDA में शामिल होने का आश्वासन मिलने की पुष्टि की है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनकी हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है, और NDA में शामिल होने पर सहमति बनी है। जल्द ही कुछ अन्य दलों के साथ प्रमासपा के भी NDA में शामिल होने के औपचारिक ऐलान की बात अमित शाह ने कही है। उन्होंने कहा कि जनसरोकार से जुड़े मुद्दे समाज व निचले पंक्ति के लोगों पर खासा ध्यान दिए जाने आदि के मुद्दे पर बात हुई है। उन्होंने कहा कि वह 5 सीटों की मांग करेंगें। वहीं प्रेमचंद ने विपक्ष को बेहद कमजोर बताया, कहा कि आज विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है, सपा सहित अन्य विपक्षी NDA के लिए कोई बड़ी चुनौती नही हैं।

बता दें कि प्रमासपा का भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सहित पूर्वांचल के बिंद, केवट, मल्लाह सहित बैकवर्ड तबके वाले जिलों में अच्छी पकड़ मानी जाती है। यह पार्टी पिछले दो दशक से दर्जनभर से अधिक जनपदों पर चुनाव लड़ाती चली आ रही है। कई विधानसभा सीटों पर इसके प्रत्याशी दूसरे नंबर पर भी रहे हैं। प्रमासपा से पूर्व में एमएलसी बृजेश सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेशधर त्रिपाठी, पूर्व विधायक विजय मिश्रा, मिर्जापुर के एक पूर्व विधायक चंदौली के एक पूर्व विधायक भी इस पार्टी के बैनर पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि दुर्भाग्य रहा कि कम अंतरों से हार के चलते पार्टी का कोई प्रत्याशी नही जीत सका, जिससे यह दल अस्तित्व में नही आ सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *