Advertisement

Muzaffarnagar: पंजाब से गुजरात जा रही चुनाव में खपत होने वाली शराब पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Share
Advertisement

Muzaffarnagar: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में बुढाना पुलिस व आबकारी टीम ने पंजाब से गुजरात जा रही लोकसभा चुनाव में खपत होने वाली शराब पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने चेकिंग में 10 टायर ट्रक व एक फॉर्च्यूनर गाड़ी सहित दो अंतर्राज्यीय शराब सप्लायरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 10 टायर ट्रक से 535 पेटी इंप्लेटिव ब्लू पंजाब मार्का की शराब बरामद की। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत मार्केट में 40 लाख रुपए बताई जा रही है। अंतर्राज्यीय दोनों शराब सप्लायर पंजाब के निवासी है जो गुजरात यूपी बंगाल सहित कई राज्यों में ऑन डिमांड पर शराब को सप्लाई किया करते थे।

Advertisement

Muzaffarnagar: चुनावी शराब पर कार्रवाई

दरअसल मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र का है जहां चेकिंग के दौरान बुढाना पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से अंतर्राज्यीय शराब सप्लायरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर शराब सप्लायरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अंतर्राज्यीय दोनों शातिर शराब सप्लायरों के कब्जे से 10 टायर ट्रक व एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पकड़ी जिसकी चेकिंग में पुलिस ने ट्रक के अंदर से 535 पेटी इंप्लेटिव ब्लू पंजाब मार्का की बरामद की।

आपको बता दे शातिर अंतर्राज्यीय दोनों शराब सप्लायर मनी राणा और गुरु आशीष पंजाब के निवासी है जो उत्तर प्रदेश गुजरात सहित कई राज्यों में ऑन डिमांड शराब की सप्लाई बड़े पैमाने पर ट्रको में प्लाई बोर्ड के नीचे छुपा कर किया करते हैं। बहराल आरोपियों की माने तो लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही बिहार में शराब की डिमांड बढ़ गई है और हम यह शराब ट्रक में प्लाई बोर्ड के नीचे छुपा कर उत्तर प्रदेश हरियाणा के रास्ते से ले जाकर अलग-अलग कई राज्यों में सप्लाई करते हैं।

Muzaffarnagar: पुलिस ने दोनों शराब सप्लायरों को सलाखों के पीछे भेज दिया

पुलिस ने दोनों शराब सप्लायरों के कब्जे से ट्रक और फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है. उन दोनों गाड़ियों पर यह शराब सप्लायर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब सप्लाई के कामो को ऑन डिमांड पर किया करते थे। फिलहाल पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मध्य नजर शराब माफियाओं पर हुई कार्रवाई के बाद दोनों शराब सप्लायरों को सलाखों के पीछे भेज दिया तो वहीं अभी भी इस मामले में तीन और अन्य पंजाब और हरियाणा के निवासी व्यक्तियों के तार भी इस शराब सप्लाई से जुड़े हुए बताए गए हैं जिस पर पुलिस अभी काम कर रही है।

(मुजफ्फरनगर से अरविंद चौधरी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Hamirpur: आदर्श आचार संहिता लगते ही हटाए गए बैनर पोस्टर, जारी की गई अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *