Advertisement

मुजफ्फरनगर: मां-बाप ने 8 माह की प्रेग्नेंट बेटी की कर दी हत्या, शव को बोरी में भरकर नदी में फेंका

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बार फिर झूठी शान की खातिर माता-पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर काली नदी में फेंक दिया। पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर काली नदी से युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम पर भेज दिया। पुलिस ने जांच के आधार पर आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। वहीं मृतक युवती अपने प्रेमी की गर्भवती थी जो इस समय जेल में बंद है और जिसकी गवाही परिवार से अलग होकर युवती लड़के के पक्ष में देना चाहती थी जो युवती की हत्या का कारण बना है।

Advertisement

दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाने के गोयला गांव का है। जहां झूठी शान की खातिर माता-पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की गला दबाकर घर में निर्मम हत्या कर दी। वहीं आरोपी माता कुसुम और पिता बिजेंदर ने बेटी के शव को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के कट्टे में भरकर शव को काली नदी में फेंक दिया। जिसके बाद गांव प्रधान ने लड़की की गुमशुदगी की थाने में शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच करते हुए दोनों आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ करने पर उनकी निशानदही के आधार पर पुलिस ने शव को काली नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

आपको बता दें कि 19 वर्षीय मृतक व्यक्ति पिछले दिनों मेरठ निवासी एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग में घर से चली गई थी, जिसके बाद परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को बहला फुसलाकर कर ले जाने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी बीच मृतक युवती अपने प्रेमी की गर्भवती हो गई जिसके बाद प्रेमिका ने अपने परिवार से अलग हटकर कोर्ट में अपने प्रेमी के पक्ष में गवाही देने का मन बनाया और परिवार से मनमुटाव कर लिया। प्रेमी के पक्ष में गवाही देने की बात जैसे ही माता-पिता को पता चली तो माता-पिता ने झूठी शान की खातिर अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। हालांकि अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपी पिता बिजेंदर और माता कुसुम को गिरफ्तार करने के बाद सलाखों के पीछे भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें