Advertisement

मेरठ: पांच हजार की घूस वसूलते रंगे हाथ धरा गया नगर निगम का बाबू, हाउस टैक्स इंस्पेक्टर फरार

Share
Advertisement

मेरठ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर निगम में हाउस टैक्स को लेकर हो रही अवैध वसूली का खुलासा करते हुए नगर निगम के बाबू को घूस वसूलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान वसूली का मुख्य आरोपी टैक्स इंस्पेक्टर मौके से फरार हो गया।

Advertisement

किदवई नगर के रहने वाले जफर ने बताया कि उनके पिता अयूब ने यासीन से मकान खरीदा था। जफर का आरोप है कि कुछ समय पहले उनके पास इस मकान का हाउस टैक्स आया जिसमें 11 हजार का बकाया दिखाया गया था। हाउस टैक्स कम करने के लिए जफर नगर निगम में टैक्स इंस्पेक्टर जितेंद्र से मिले। आरोप है कि जितेंद्र ने हाउस टैक्स को कमर्शियल में दिखाने की धमकी देते हुए जफर से पांच हजार की घूस मांगी।

इसके बाद लगभग 15 दिन पहले जफर ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की। बुधवार को टैक्स इंस्पेक्टर जितेंद्र ने जफर को पैसे लेकर नगर निगम के ऑफिस में बुलाया था। योजना के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के साथ जफर नगर निगम कार्यालय पहुंचा। जहां फोन पर हुई बातचीत में टैक्स इंस्पेक्टर जितेंद्र ने कार्यालय में मौजूद बाबू मुनव्वर को रकम देने के लिए कहा।

जैसे ही जफर ने मुनव्वर को पांच हजार की रकम दी, तभी एंटी करप्शन टीम ने बाबू मुनव्वर को रंगे हाथ दबोच लिया। बाबू के हाथ केमिकल में धुलवाए गए तो पानी रंगीन हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम कार्यालय में हड़कंप मच गया। उधर, टैक्स इंस्पेक्टर भी नगर निगम से फरार हो गया। आरोपी बाबू को देहली गेट थाने लाया गया। जहां उससे पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *