Advertisement

Meerut Crime News: MP के बाद UP में हुआ पेशाब कांड, नशे की हालात में कुछ दबंगों ने किया 12वीं छात्र के मुंह पर पेशाब

Meerut crime news

Meerut crime news

Share
Advertisement

Meerut Crime News: मध्यप्रदेश की सीधी में हुए चर्चित पेशाब कांड के बाद अब यूपी के मेरठ से भी इसी तरीके का एक शर्मानाक वाक्य सामने आ रहा है। जहां कुछ दबंग लड़कों ने एक छात्र के साथ बड़ी बेरहमी से पिटाई करते हुए पीड़ित छात्र के ऊपर पेशाब किया है। मेरठ के इस ‘पेशाब कांड’ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

Advertisement

मारपीट के बाद मुंह पर किया पेशाब

खबरों के मुताबिक मेरठ में हुए इस आमनवीय कृत्य में पहले कुछ दबंगों ने 12वीं के एक छात्र को अगवा किया। इसके बाद वह पीड़ित छात्र को  मेडिकल के जागृति विहार एक्सटेंशन ले गए, जहां पहले 7 दबंगों ने उसके साथ बुरी तरीके से मारपीट की और फिर जब आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो इन आरोपियों ने नशे की हालत में पीड़ित छात्र के मुंह पर पेशाब भी कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस युवक नशे की हालात में पीड़ित छात्र के ऊपर पेशाब कर रहा है जहां एक दुसरा आरोपी युवक पीड़ित के मुंह को ऊपर कर रहा है।

पूरा मामला क्या है ?

खबरों की माने तो आरोपी छात्र पीड़ित छात्र के साथी बताए जा रहे है। गंगानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने पिछले वर्ष साल ही 12वीं खत्म की थी। जिसके बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयार कर रहा है। छात्र के पिता के मुताबिक 13 नवंबर की रात उनका बेटा मेडिकल के जागृति विहार में मौसी के घर गया था तभी आरोपी लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया।

पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

आपको बता दें कि इस घटना के बाद पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि बेटे के साथ हुई इस आमनवीय घटना को 13 नवंबर के दिन अंजाम दिया गया था। लेकिन स्थानीय पुलिस मामले को 13 दिन तक दबाने की कोशिश में जुटी रही। पिता का कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज करते हुए अपहरण के बजाय हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई चुकी है जहां पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ लिया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

 ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/gujarat-rain-news-unseasonal-rain-wreaks-havoc-in-gujarat-20-people-died-due-to-lightning/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *