Advertisement

मायावती ने की अतीक के बेटे के एनकाउंटर की उच्चस्तरीय जांच की मांग

Share
Advertisement

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने झांसी में असद अहमद (Asad Ahmed) और उनके सहयोगी के एनकाउंटर की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Advertisement

एक ट्वीट में, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा: “प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।”

मायावती ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच से सारी अटकलों पर विराम लग जाएगा और सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। बसपा प्रमुख ने गुरुवार को झांसी में हुई मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही।

आपको बता दें कि असद उमेशपाल हत्याकांड में शामिल शूटर था। दोनों ही आरोपी प्रयागराज में हुए, शूटआउट के बाद से फरार चल रहे थे। साथ ही रिपोर्ट्स बताती हां कि दोनों पर 5-5 लाख रूपय का इनाम घोषित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *